• Thu. May 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pakistan Stock Market: पाकिस्तानी शेयर बाजार धड़ाम, करीब 6,000 अंक टूटे इंडेक्स तो रोकनी पड़ी ट्रेडिंग! – pakistan stock market trading halted as kse-30 index plunges 7.2 percent

Byadmin

May 8, 2025


कराची: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की धमक पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज में आज भी सुनाई दी। पाकिस्तान के प्रमुख शेयर बाजार केएसई का बेंचमार्क इंडेक्स KSE-30 7.2 फीसदी तक गोता लगा गया। इसक बाद शेयर बाजार में ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर बाद एक बजे तक KSE 100 इंडेक्स भी पांच फीसदी से ज्यादा (करीब 6,000 अंक) टूट गया।

ऑपरेशन सिंदूर की धमक

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के जवाब में किया गया। उस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस वजह से बीते बुधवार को भी पाकिस्तान का KSE-100 इंडेक्स 5.5% से ज्यादा गिर गया था। 23 अप्रैल से अब तक इस इंडेक्स में 10,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है।

भारतीय शेयर बाजार मजबूत

इसके उलट, भारत में शेयर बाजार मजबूत हैं। आज बीएसई में कारोबार की शुरुआत के समय बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंक ऊपर खुला था। हालांकि दोपहर बद यह करीब 70 अंक डाउन था। कल भी बीएसई सेंसेक्स चढ़ कर बंद हुआ था।

नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त

भारत ने मंगल और बुध की दरम्यानी रात में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये हमले सटीक हथियारों से किए गए। ये आतंकी ठिकाने बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट में थे। इस ऑपरेशन में सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर काम किया था।

By admin