• Tue. Apr 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pakistani Flag In Jaipur,जयपुर में घर की छत पर फहराया गया पाकिस्तानी झंडा! नाबालिग का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी – jaipur video minor boy hoisting pakistani flag on house police detain three people

Byadmin

Apr 8, 2025


जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से पाकिस्तानी झंडा फहराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जयपुर के मनोहरपुर में एक घर की छत पर नाबालिग की ओर से पाकिस्तानी झंडा फहराया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह घटना दूधी आमलोदा गांव की होने की जानकारी मिली है।

पाकिस्तान के झंडा, या इस्लामिक संगठन का फ्लैग ?

वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान के झंडे जैसा ही दिखने वाला फ्लैग एक नाबालिग युवक फहरा रहा है। झंडे पर हरे रंग का कपड़ा और चांद-सितारा बना हुआ है। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झंडा कहां से आया और इसके पीछे कौन है। दूसरी तरफ पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या यह झंडा वास्तव में पाकिस्तानी है या किसी इस्लामिक संगठन से जुड़ा हुआ है ?

जयपुर पुलिस ने शुरू की पूरे मामले की जांच

मनोहरपुर थाने के एसएचओ भगवान सहाय ने बताया कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में 3 लोगों को डिटेन किया गया है फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लोगों का आक्रोश पूरे मामले पर दिख रहा है।

By admin