• Tue. Nov 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Palestine Ambassador Abdullah Mohammad Abu Shawesh India Relation Unsc Seat Security Israel News And Updates – Amar Ujala Hindi News Live – Exclusive:फलस्तीनी राजदूत ने की भारत को Unsc में शामिल करने की मांग, बोले

Byadmin

Nov 11, 2025


फलस्तीनी राजदूत अब्दुल्ला अबू शावेश ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में कहा- हमें भारत व पीएम मोदी से बहुत उम्मीद, खाड़ी क्षेत्र में स्थाई शांति में निभाएंगे बड़ी भूमिका।


Palestine Ambassador Abdullah Mohammad Abu Shawesh India Relation UNSC Seat Security Israel news and updates

फलस्तीन के राजदूत अब्दुल्ला अबू शावेश।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


फलस्तीन के राजदूत को उम्मीद है कि स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र के गठन और खाड़ी क्षेत्र में स्थाई शांति में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। फलस्तीनी राजदूत अब्दुल्ला अबू शावेश के मुताबिक भारत हमारा बड़ा भाई है और 1930 में महात्मा गांधी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक हर भारतीय नेता ने फलस्तीन की हिमायत की है। शावेश ने यह बातें अमर उजाला से विशेष बातचीत में कहीं।

Trending Videos

शावेश ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका इस्त्राइल के पक्ष में वीटो करता है इसलिए भारत का वहां होना जरूरी है और अगर भारत सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बन जाए तो सौ फीसदी फैसला फलस्तीन के पक्ष में होगा, ऐसा हमें विश्वास है। उन्होंने कहा कि शर्मलशेख में हुए शांति प्रस्तावों के बाद भी अभी गाजा में हालात जस के तस बने हुए हैं। हम पर ये प्रस्ताव थोपे गए हैं लेकिन हम निराश नहीं हैं और हम राख के ढेर से भी उठ खड़े होंगे।

By admin