• Tue. Feb 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Panama Canal: पनामा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कैसे संतुष्ट कर सकता है?

Byadmin

Feb 25, 2025


पनामा नहर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि पनामा, अमेरिका से नहर के इस्तेमाल के लिए मनमानी फीस ले रहा है

अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर को जोड़ने वाली पनामा नहर विश्व में व्यापार का एक महत्वपूर्ण जलमार्ग है.

51 मील लंबी पनामा नहर का निर्माण सौ साल से भी अधिक समय पहले अमेरिकी फ़ंड से किया गया था.

अब इसकी मिल्कियत और नियंत्रण पनामा सरकार के हाथ में है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस व्यवस्था को बदलना चाहिए.

उनका कहना है कि पनामा नहर को चीन नियंत्रित कर रहा है और अमेरिका ने यह नहर पनामा सरकार को दी थी ना कि चीन को.

By admin