कुछ साल पहले अभिनेता दुर्गेश कुमार का एक डायलॉग इतना वायरल हुआ था कि उस डायलॉग ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। वह ‘पंचायत सीजन 2’ का डायलॉग था। सीरीज में उनका ‘देख रहा है बिनोद’ एक वायरल मीम बन गया था, जिससे दुर्गेश को सीजन 3 में बड़ी भूमिका मिली। इसके बाद लापता लेडीज में सहायक भूमिका मिली। हालांकि, इतना मशहूर होने के बावजूद अब तक दुर्गेश को सफलता नहीं मिली और अब तक वह इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे हैं।
Trending Videos