पप्पू को दोबारा धमकी
व्हाट्सएप चैट के मुताबिक पप्पू यादव को इस बार सुपारी लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है। सांसद के निजी सचिव के मोबाइल नंबर पर देर रात 2 बजकर 45 मिनट और सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर धमकी वाले मैसेज भेजे गए हैं। जिसने मैसेज भेजा है, उसका नाम स्क्रीन पर कोडी भाई दिख रहा है। प्रोफाइल की तस्वीर में लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगी हुई है। पहली बार पप्पू यादव को यूएई के नंबर से धमकी मिली थी। वो नंबर बाद में महेश पांडेय नाम के आरोपी की साली का नंबर निकला।
व्हाट्सएप पर मिली धमकी
इस बार पप्पू यादव को कोडी भाई वाले मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप के जरिए धमकी मिली है। पूर्व वाले मामले में पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया था कि गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उसके अलावा सांसद की ओर से मुहैया कराए गए अन्य नंबरों की जांच भी पुलिस करेगी। ध्यान रहे कि पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग से अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने के बाद एक एक्स पर पोस्ट किया था। उसके बाद लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी।
पप्पू यादव ने मांगी थी सुरक्षा
इस पोस्ट के कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को महेश पांडेय ने कॉल किया था। जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कॉल बताया गया। पप्पू यादव ने इसे लेकर केहाट थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों की ओर से पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे गई थी। इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। पप्पू यादव को पहले से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलती है। अब वे जेड श्रेणी की सुरक्षा चाहते थे। हालांकि, पुलिस की जांच में आरोपी पकड़ा गया और उसकी धमकी की बात आई गई हो गई। अब दोबारा धमकी मिलने के बाद फिर से पुलिस जांच में जुट गई है।