• Fri. Nov 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Pappu Yadav,पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर से दी जान से मारने की धमकी, PA ने दर्ज कराई शिकायत, देखिए व्हाट्सएप मैसेज – lawrence bishnoi gang again threatened to kill pappu yadav pa lodged complaint see whatsapp message

Byadmin

Nov 7, 2024


पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। उनके कार्यालय में धमकी भरे मैसेज और कॉल आए हैं। इस बार सांसद के पीए को व्हाट्सएप चैट के जरिए धमकी दी गई है। इसे लेकर पप्पू यादव के निजी संसदीय सचिव मोहम्मद सादिक आलम ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को चैट का प्रिंट भी दिया है। पप्पू यादव को इससे पूर्व भी जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। महेश पांडेय का लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं मिला था।

पप्पू को दोबारा धमकी

व्हाट्सएप चैट के मुताबिक पप्पू यादव को इस बार सुपारी लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है। सांसद के निजी सचिव के मोबाइल नंबर पर देर रात 2 बजकर 45 मिनट और सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर धमकी वाले मैसेज भेजे गए हैं। जिसने मैसेज भेजा है, उसका नाम स्क्रीन पर कोडी भाई दिख रहा है। प्रोफाइल की तस्वीर में लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगी हुई है। पहली बार पप्पू यादव को यूएई के नंबर से धमकी मिली थी। वो नंबर बाद में महेश पांडेय नाम के आरोपी की साली का नंबर निकला।

bod1

व्हाट्सएप पर मिली धमकी

इस बार पप्पू यादव को कोडी भाई वाले मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप के जरिए धमकी मिली है। पूर्व वाले मामले में पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया था कि गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उसके अलावा सांसद की ओर से मुहैया कराए गए अन्य नंबरों की जांच भी पुलिस करेगी। ध्यान रहे कि पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग से अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने के बाद एक एक्स पर पोस्ट किया था। उसके बाद लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी।

bod2

पप्पू यादव ने मांगी थी सुरक्षा

इस पोस्ट के कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को महेश पांडेय ने कॉल किया था। जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कॉल बताया गया। पप्पू यादव ने इसे लेकर केहाट थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों की ओर से पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे गई थी। इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। पप्पू यादव को पहले से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलती है। अब वे जेड श्रेणी की सुरक्षा चाहते थे। हालांकि, पुलिस की जांच में आरोपी पकड़ा गया और उसकी धमकी की बात आई गई हो गई। अब दोबारा धमकी मिलने के बाद फिर से पुलिस जांच में जुट गई है।

By admin