• Wed. Feb 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates Pm Modi To Interact With Students For Board Exam Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 10, 2025


11:39 AM, 10-Feb-2025

PPC Interaction Live Updates: शिक्षकों और अभिभावकों को भी दिया खास संदेश

पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान शिक्षकों और अभिभावकों को भी एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर बच्चा खास होता है, उनकी किसी दूसरे से तुलना मत करें। बच्चों के ऊपर प्रेशर मत डालिए। बच्चा खुद पहले से बेहतर करने और बनने की कोशिश करता है।

Pariksha Pe Charcha Live: परीक्षा से पहले स्ट्रेस से कैसे बचें?

परीक्षा से पहले स्ट्रेस के सवाल पर पीएम मोदी ने पूछा कि यह मुसीबत शुरू कहां से होती है। तनाव और डिप्रेशन होने के लक्षण नजर आने लगते हैं। अपने मन की दुविधाओं को लोगों के साथ बांटना सीखें। इससे मन शांत रहता है, साथ ही घर के किसी भी सदस्य से बात करें।

11:34 AM, 10-Feb-2025

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने दबाव से निपटने के बारे में बताया

क्रिकेटरों का उदाहरण देते हुए पीएम ने छात्रों को दबाव पर ध्यान न देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह बल्लेबाज स्टेडियम में नारे और शोर को अनदेखा करके गेंद पर ध्यान केंद्रित करता है, उसी तरह छात्रों को भी दबाव के बारे में सोचने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

PPC 2025: ‘टीमवर्क और धैर्य सफल नेता बनने की कुंजी है’ पीएम मोदी

कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने पीएम मोदी से पूछा कि अच्छा नेता कैसे बनें, तो पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि टीमवर्क और धैर्य अच्छे नेता बनने के मुख्य गुण हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अपने साथियों का समर्थन करना और उनकी परिस्थितियों को समझना महत्वपूर्ण है। नेतृत्व किसी पर थोपा नहीं जा सकता।

11:30 AM, 10-Feb-2025

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: हर बच्चे में होती है खासियत

एक छात्र के सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर बच्चे में कुछ न कुछ खासियत जरूर होती है।  कोई पढ़ाई में अच्छा होता है तो किसी की और चीज में अच्छा होता है। साथ ही पीएम मोदी ने उस छात्र से उसकी खासियत के बारे में भी चर्चा की। 

11:24 AM, 10-Feb-2025

Pariksha Pe Charcha 2025: बिहार के छात्र ने पूछा- लीडरशिप क्या है?

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान बिहार के एक छात्र ने पीएम मोदी से लीडरशिप से जुड़ा सवाल पूछा, जिस पर पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि बिहार का छात्र हो और राजनीति से जुड़ा सवाल न हो, यह हो ही नहीं सकता। पीएम मोदी ने बताया आपके विश्वास से लीडरशिप को बल मिलता है।

11:18 AM, 10-Feb-2025

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: परीक्षा के लिए खुद को तैयार करें बच्चे

 प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में परीक्षा के दौरान स्ट्रेस और रिजल्ट के बारे में बात की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि वे इससे कैसे निपटते हैं। पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान केरल की एक स्टूडेंट की हिंदी से काफी प्रभावित हुए।

11:14 AM, 10-Feb-2025

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: पीएम मोदी ने छात्रों से पूछा- क्या खाना चाहिए

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों को खाने-पीने के बारे में अहम टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि बच्चों को अपने भोजन को अच्छी तरह से चबाकर खाना चाहिए, कम से कम 32 बार। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को कौन से खाद्य पदार्थ खाना चाहिए और किनसे बचना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कब और क्या खाना उचित है।

11:13 AM, 10-Feb-2025

Pariksha Pe Charcha Live Updates: कहां हो रही है परीक्षा पे चर्चा?  

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन इस बार नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में किया गया है। इस बार पीएम मोदी बच्चों से खुली और सहज बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

11:09 AM, 10-Feb-2025

Pariksha Pe Charcha 2025: देखें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

09:23 AM, 10-Feb-2025

Pariksha Pe Charcha: 2018 में हुई थी पीपीसी की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में की थी। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों से सीधे संवाद करते हैं। यह एक इंटरैक्टिव सत्र होता है, जिसमें प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री से अपने सवाल पूछने का मौका मिलता है। इसका उद्देश्य परीक्षा के तनाव को कम करना और विद्यार्थियों को सही दिशा में मार्गदर्शन देना है।

09:19 AM, 10-Feb-2025

परीक्षा पे चर्चा 2025 में क्या है खास?

प्रधानमंत्री मोदी से सीधे बातचीत करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों, सीबीएसई और नवोदय विद्यालयों से 36 छात्रों का चयन किया गया है।

पीपीसी 2025 में भाग लेने वाले छात्रों में कला उत्सव और वीर गाथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ-साथ प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के पूर्व छात्र भी शामिल हैं।

By admin