12:55 PM, 04-Dec-2025
विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को विपक्ष से न मिलने की सलाह देती है सरकार: राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आमतौर पर यह परंपरा रही है कि जो भी बाहर से आता है, वह विपक्ष के नेता से जरूर मिलता है। (अटल बिहारी) वाजपेयी जी और मनमोहन सिंह जी की सरकारों के दौरान भी ऐसा होता था। यह एक परंपरा रही है। लेकिन आज विदेशी गणमान्य व्यक्ति या जब मैं विदेश जाता हूं, तो तो सरकार उन्हें विपक्ष के नेता से न मिलने की सलाह देती है। यह उनकी नीति है और वे हमेशा ऐसा करते हैं।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे पर राहुल गांधी ने कहा, हमारे सभी के साथ संबंध हैं। विपक्ष के नेता एक अलग नजरिया रखते हैं। हम भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसा केवल सरकार नहीं करती। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष बाहर से आने वाले लोगों से मिले। मोदी जी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं करते। यह उनकी असुरक्षा है।
12:45 PM, 04-Dec-2025
अमेरिका से भारतीय नागरिक के निर्वासन पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर
अमेरिका से हरजीत कौर (73 वर्षीय) के निर्वासन पर राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, जब भी निर्वासित लोगों को लेकर कोई उड़ान आती है, तो निर्वासित लोगों का भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से साक्षात्कार लिया जाता है। हरजीत कौर को हथकड़ी नहीं लगाई गई थी। लेकिन उड़ान में बिठाने से पहले हिरासत में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हमने अमेरिकी दूतावास के सामने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया और अमेरिकी अधिकारियों से इस पर गौर करने को कहा।
12:24 PM, 04-Dec-2025
जहरीली हवा में सांस ले रही दिल्ली, सरकार चर्चा को तैयार नहीं: फौजिया खान
शरद पवार गुट की सांसद फौजिया खान ने कहा, हम चर्चा चाहते हैं। यह अहम मामला है कि हम दिल्ली में जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। सरकार इस पर चर्चा करने को तैयार नहीं है। इसके पीछे क्या कारण है? हम चाहते हैंकि सरकार इस पर चर्चा करे। हमें लगता है कि इसका सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार है, क्योंकि हमारे प्रदूषण बोर्ड इतने भ्रष्ट हैं कि उन्हें उद्योग लगाने में कोई बाधा नहीं आती। सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के संसद में दिए बयान पर उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता उन्होंने क्या कहा। हालांकि, जिहाद का मतलब संघर्ष होता है। आज इसे जिस नजरिए से देखा जाता है, वह असल में इसका मतलब नहीं है। दुनिया ने इस शब्द को एक अलग अर्थ दे दिया है।
12:09 PM, 04-Dec-2025
वायु प्रदूषण को लेकर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन
विपक्षी सांसदों ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मकर द्वार के सामने किया गया, जिसमें सांसदों को ऑक्सीजन मास्क पहने और प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करने के लिए एक बैनर पकड़े देखा गया। बैनर पर लिखा था- मौसम का मजा लीजिए।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ‘मौसम का मजा लीजिए’ कहा था। विपक्षी सांसदों ने नारे लगाते वायु प्रदूषण पर संसद में चर्चा की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। इससे पहले आज, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रदूषण को लेकर सरकार की आलोचना की और बताया कि विपक्षी सांसद केंद्र का ध्यान आकर्षित करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
12:04 PM, 04-Dec-2025
हमारे पास कोई राष्ट्रीय एयरलाइन नहीं: पी संतोष कुमार
भाकपा सांसद पी संतोष कुमार ने कहा, इंडिया इस क्षेत्र (विमानन) में सबसे बड़ी कंपनी है। लेकिन साथ ही गलतफहमी, देरी और उड़ान रद्द होने की सैकड़ों शिकायतें भी हैं। साथ ही हमारे पास कोई राष्ट्रीय एयरलाइन नहीं है। इसलिए, हमें इन निजी कंपनियों पर निर्भर रहना होगा। मुझे लगता है कि इंडिगो अपने बुनियादी ढांचे और स्थिति को सुधार सकती है। केंद्रीय मंत्रालय को इस पर ध्यान देना चाहिए। हमारे पास और कोई विकल्प नहीं बचा है।
11:56 AM, 04-Dec-2025
साल दर साल बदतर हो रहे हालात: वायु प्रदूषण के मुद्दे पर प्रियंका गांधी
पीएम नरेंद्र मोदी के मौसम का मजा लेने वाले बयान पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पलटवार किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर कहा, किस मौसम का मजा लें? बाहर का हाल देखिए। जैसा सोनिया जी ने कहा, बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें अस्थमा है और उनके जैसे बुज़ुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। साल दर साल हालात बदतर होते जा रहे हैं। हर साल केवल बयानबाजी होती है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। हम सभी ने कहा है कि सरकार को कार्रवाई करनी होगी और हम सब उनके साथ खड़े हैं। ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है कि हम एक-दूसरे पर उंगली उठाएं।
11:52 AM, 04-Dec-2025
रुपये की कीमत घट रही, देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं: खरगे
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मैंने कहा है कि रुपये की कीमत घट रही है। इसका मतलब है कि इस देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वे हमेशा कहते हैं कि हम विकास कर रहे हैं और आर्थिक स्थिति अच्छी है। लेकिन जब रुपया गिरता है, तो यह दर्शाता है कि आपकी आर्थिक स्थिति क्या है। खरगे संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
10:22 AM, 04-Dec-2025
Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन
संसद का शीतकालीन सत्र गुरुवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया है। आज विपक्षी सांसद दिल्ली में वायु प्रदूष्ण के मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। आज सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में थी और वाय गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 299 दर्ज किया गया। तीन सांसदों मणिकम टैगोर, मनीष तिवारी और विजय कुमार ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिए हैं, ताकि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चर्चा की जा सके।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 को पेश करेंगी, ताकि इस पर विचार किया जा सके और चर्चा हो सके। इस विधेयक का मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ाने के लिए संसाधन जुटाना और मशीनों और अन्य प्रक्रियाओं पर उपकर (सेस) लगाने के साथ संबंधित मामलों को संभालना है। शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ था और 19 दिसंबर को समाप्त होगा।