• Thu. Apr 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Parliament Budget Session Live Updates Government To Table Waqf Bill Today Lok Sabha Rajya Sabha News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Parliament Budget Session Live:लोकसभा की कार्यवाही बढ़ाई गई, शाह बोले

Byadmin

Apr 2, 2025


06:18 PM, 02-Apr-2025

लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- वक्फ के खिलाफ भ्रम फैलाया गया है।

06:04 PM, 02-Apr-2025

लोकसभा की कार्यवाही का समय 8 बजे तक बढ़ाई गई

लोकसभा की कार्यवाही का समय 8 बजे तक बढ़ाया गया।

 

06:01 PM, 02-Apr-2025

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित।

 

06:01 PM, 02-Apr-2025

राज्यसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पारित हुआ

राज्यसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पारित हुआ।

 

 

05:57 PM, 02-Apr-2025

वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले शुवेंदु अधिकारी- ये एक ऐतिहासिक फैसला है

वक्फ संशोधन विधेयक पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘यह (केंद्र सरकार का) एक ऐतिहासिक फैसला है।

 

05:22 PM, 02-Apr-2025

भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए- अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कहा, ‘यह विधेयक नहीं बल्कि उम्मीद (एकीकृत वक्फ प्रबंधन सशक्तिकरण, दक्षता और विकास) है। इस उम्मीद में सशक्तिकरण, दक्षता और विकास है। इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है। कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेज और केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल, ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जैसे कई संगठनों ने इसका समर्थन किया है। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं। वक्फ में संशोधन का समय आ गया है क्योंकि यह अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इसे खत्म करने और इसमें संशोधन करने का समय आ गया है। भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था ‘खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही’।

 

05:20 PM, 02-Apr-2025

‘वक्फ संशोधन विधेयक बहुत स्वागत योग्य है- विजय शर्मा

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ‘वक्फ संशोधन विधेयक टेबल हो गया है और पास भी होगा…यह बहुत स्वागत योग्य है’।

 

05:18 PM, 02-Apr-2025

‘बिल में देश के गरीब मुसलमानों के लिए सब अच्छा है’

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘वक्फ संशोधन का जो बिल सदन में आया है उसे कैबिनेट ने पास किया, संसद में प्रस्तुत हुआ। जेपीसी में भेजा गया। वहां विस्तार से चर्चा हुई। आज फिर से सदन में उस पर चर्चा हो रही है। बिल में देश के गरीब मुसलमानों के लिए सब अच्छा है। कुछ मुट्ठी भर लोगों के कैद में जो पूरा वक्फ बोर्ड रहता था उससे बाहर निकलने का रास्ता बना है। इससे कांग्रेस, सपा, टीएमसी बेचैन है।’

 

05:15 PM, 02-Apr-2025

विपक्ष सिर्फ तुष्टीकरण के लिए बहस कर रहा है- जगदंबिका पाल

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, ‘उन्होंने विधेयक के पीछे की सोच और इससे होने वाले लाभ को स्पष्ट कर दिया है। अभी तक वक्फ संपत्तियों का डिजिटलीकरण और पंजीकरण नहीं था। वक्फ संपत्तियों से होने वाली आय लगातार कम होती जा रही है और इससे किसी को कोई लाभ नहीं हो रहा था। हमने वक्फ बोर्ड में महिलाओं को मौका दिया है… विपक्ष यहां सिर्फ तुष्टीकरण के लिए भाषण दे रहा है और मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझता है’।

 

05:09 PM, 02-Apr-2025

वक्फ बिल एक संविधान विरोधी विधेयक है- इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद और इमरान मसूद ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा, ‘WAMSI पोर्टल का बार-बार जिक्र हो रहा था…10 साल बहुत लंबा समय होता है। आप 10 साल में सभी संपत्तियों का पंजीकरण नहीं कर सके…आप 10 साल में यह काम नहीं कर सके लेकिन अब आप कहते हैं कि संपत्तियों का पंजीकरण 6 महीने के भीतर करना होगा और अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो वे संपत्तियां अब वक्फ की नहीं रहेंगी। पंजीकरण कौन करेगा? आपके अधिकारी। जब यह 10 साल में नहीं किया जा सका तो 6 महीने में कैसे किया जाएगा? यह एक संविधान विरोधी विधेयक है।’

 



By admin