• Sun. Mar 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Parliament Budget Session Live Updates Lok Sabha Rajya Sabha Rahul Gandhi Om Biral News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 27, 2025


11:41 AM, 27-Mar-2025

गौशाला बनाम इत्र पार्क पर राजनीति तेज

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ‘इत्र पार्क बनाने के साथ-साथ इत्र का घोटाला भी हो चुका है। गौशाला में आप दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशो। ये गौमाता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती।’ गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, ये (भाजपा) दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? उसका भी पैसा खा जा रहे हैं।’

11:35 AM, 27-Mar-2025

सड़कों पर नमाज वाली प्रथा किसने शुरू की?

भाजपा सांसद रवि किशन ने संभल SDM के बयान पर कहा, ‘जनमानस को तकलीफ न देते हुए, अपने त्योहारों को मनाएं। जितने भी आलिम और मौलाना हैं, वे सभी कहते हैं कि नमाज़ मस्जिद में कबूल होती है। सड़को वाली प्रथा किसने शुरू की है?’

11:03 AM, 27-Mar-2025

संसद की कार्यवाही शुरू

संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सवालों के जवाब दे रहे हैं। 

10:52 AM, 27-Mar-2025

‘राहुल गांधी को जवाब देने का अधिकार’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा की ओर से लगभग दोहराया जाने वाला कथन बन गया है, जब भी वे नहीं चाहते कि सदन चले, वे सबसे हास्यास्पद आरोप लगाते हैं। पिछली बार भी जब दोनों सदन स्थगित हो गए थे, तो किसी को नहीं पता था। वे (राहुल गांधी) विपक्ष के नेता हैं। उन्हें जवाब देने का अधिकार है।’

10:11 AM, 27-Mar-2025

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं… अगर ऐसे नेता को स्पीकर संसद के अंदर बोलने की अनुमति नहीं देते हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक समय है… फिर आप संसद क्यों चला रहे हैं, अगर आपको विपक्ष को चुप कराना है… विपक्ष लोकतंत्र की आवाज है… अगर आप उस आवाज को चुप कराएंगे तो एक दिन आप संसद को बंद कर देंगे।’

10:01 AM, 27-Mar-2025

Parliament Budget Session Live: संसद की कार्यवाही जारी, कांग्रेस सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में कांग्रेस सांसद ने उच्च न्यायपालिका में कथित विचलन का मुद्दा उठाया है और इस पर चर्चा की मांग की है। गौरतलब है कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से कथित नकदी मिलने का मामला संसद में भी गरमाया हुआ है और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को इस मुद्दे पर अहम बैठक भी बुलाई थी। 



By admin