• Thu. Dec 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Parliament Live:संसद की कार्यवाही शुरू, राज्यसभा में चुनाव सुधार पर बहस, जेपी नड्डा वंदे मातरम पर देंगे जवाब – Parliament Winter Session Live Updates Lok Sabha Rajya Sabha Proceedings Electoral Vande Mataram Discussion

Byadmin

Dec 11, 2025


11:42 AM, 11-Dec-2025

क्या TMC सांसद ने ई-सिगरेट जलाई? अनुराग ठाकुर के आरोप पर स्पीकर बोले- जांच होगी

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद पर गंभीर आरोप लगाए। अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की मांग की। इस पर स्पीकर ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदन के नियमों के मुताबिक समुचित जांच कराई जाएगी।

11:30 AM, 11-Dec-2025

इथेनॉल ब्लेंडिंग: भारत ने नवंबर, 2022 तक 10 फीसदी का लक्ष्य हासिल किया

इथेनॉल को लेकर केरल की चलाकुडी लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद बेनी बेहनान के सवाल पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, भारत में इथेनॉल ब्लेडिंग 1.4 फीसदी होता था। 2006 में तत्कालीन सरकार 10 राज्यों में 5 फीसदी ब्लेडिंग चाहती थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सरकार ने नवंबर, 2022 तक 10 फीसदी ब्लेडिंग का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे हासिल भी किया गया।

11:10 AM, 11-Dec-2025

कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उल्का ने उठाए चुनाव आयोग पर सवाल

कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उल्का ने कहा है कि जब भी वे चुनाव आयोग के खिलाफ सवाल उठाते हैं, तो सरकार हमेशा उनका बचाव करती है। उल्का ने कहा कि जब हम चुनाव आयोग के खिलाफ कुछ कहते हैं, तो चुनाव आयोग खुद कुछ नहीं कहता, लेकिन भाजपा के प्रवक्ता उनका बचाव करते रहते हैं। हमारे सवाल स्पष्ट हैं और हमने कुछ मुद्दे उठाए हैं जिनके जवाब चाहिए।

11:06 AM, 11-Dec-2025

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू; लोकसभा में प्रश्नकाल

लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत के बाद सड़क-परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से जुड़े सवाल पूछे गए। पश्चिम बंगाल की कूचबिहार लोकसभा सीट से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस सांसद जगदीश चंद्र बर्मा के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ई10 और ई-20 ईंधन मानकों के आधार पर चलने वाले वाहनों से जुड़े सवाल पर जवाब दिए।

09:55 AM, 11-Dec-2025

Parliament LIVE: संसद की कार्यवाही शुरू, राज्यसभा में चुनाव सुधार पर बहस, जेपी नड्डा वंदे मातरम पर देंगे जवाब

संसद के शीतकालीन सत्र में आज भी विपक्षी दलों की तरफ से हंगामे के आसार हैं। दरअसल, राज्यसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बुधवार को तय समय से एक घंटा अधिक गुजरने पर भी वंदे मातरम पर चर्चा जारी रही। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चर्चा समाप्त न होने के कारण नेता सदन जेपी नड्डा चर्चा का जवाब देंगे। इसके तुरंत बाद चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी। आज राज्यसभा में चुनाव के लिए उठाए जाने वाले सुधारात्मक कदमों पर चर्चा होगी। 

विपक्ष का आरोप है कि भाजपा नीत सत्ताधारी खेमा राष्ट्रीय गीत पर राजनीति कर रहा है। ट्रेजरी बेंच यानी सत्ताधारी पक्ष ने विपक्षी दलों पर पलटवार कर रहा, भारत को आजादी केवल कांग्रेस ने ही नहीं दिलाई। देश को मिली आजादी में सशस्त्र क्रांतिकारियों का भी योगदान रहा है।

By admin