• Wed. Dec 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Parliament Live:संसद की कार्रवाही शुरू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों से किया ये आग्रह; पल-पल की अपडेट – Parliament Winter Session Live News Updates Lok Sabha Rajya Sabha Discussion Sir Vande Matram Nda Congress

Byadmin

Dec 10, 2025


12:15 PM, 10-Dec-2025

सांसदों से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया ये आग्रह

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को सदन के सांसदों से कहा कि वे अपने सवाल छोटे और सीधे बिंदु पर रखें, ताकि ज्यादा सवालों का उत्तर दिया जा सके। ये बात उन्होंने तह कही, जब भाजपा सांसद देवुसिंह चौहान सरकार की सफाई और ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता पर बात कर रहे थे। इस दौरान बिरला ने उन्हें सिर्फ मुख्य बात बताने के लिए बीच में ही रोका।

11:35 AM, 10-Dec-2025

महाराष्ट्र के विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर किया प्रदर्शन

महाराष्ट्र के विपक्षी सांसदों, जिनमें NCP- SCP की सुप्रिया सुले भी शामिल हैं, ने संसद में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का नाम बदलकर इसे किसान और मजदूर पार्टी के नेता डीबी पाटिल के नाम पर रखने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने कहा कि यह कदम डीबी पाटिल की योगदान और यादगार को सम्मानित करने के लिए जरूरी है।

11:28 AM, 10-Dec-2025

राहुल गांधी को लेकर क्या बोले भाजपा सांसद दिनेश शर्मा?

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के 95 हारों के बाद जल्द ही 100 हारों का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हर चुनाव के बाद राहुल गांधी को 1-2 विदेशी यात्राओं की जरूरत होती है। शर्मा ने यह भी कहा कि चुनावी सुधारों से ज्यादा कांग्रेस को अपने आप में सुधार की जरूरत है, क्योंकि वह न तो प्रदर्शन कर पा रही है और न ही खुद को बदल पा रही है।

इसके साथ ही इंडिगो संकट पर शर्मा ने कहा कि संबंधित मंत्रालय और डीजीसीए कड़े कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है और एविएशन मंत्रालय इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

11:24 AM, 10-Dec-2025

संसद के बाहर टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल को केंद्र से मिलने वाले फंड में देरी या कटौती के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने कहा कि राज्य को समय पर वित्तीय सहायता मिलना जरूरी है और केंद्र की इस लापरवाही से विकास योजनाओं पर असर पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र से फंड तुरंत जारी करने की मांग की।

10:26 AM, 10-Dec-2025

Parliament LIVE: संसद की कार्रवाही शुरू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों से किया ये आग्रह; पल-पल की अपडेट

समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव बोले- एसआईआर में गड़बड़ियों के असली जिम्मेदार हैं जिले के अधिकारी

आज संसद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर होने वाले बहस से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने एसआईआर में कथित गड़बड़ियों के लिए जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को संचालित करने की जिम्मेदारी कलेक्टर और चुनाव आयोग की है, लेकिन जो असली गड़बड़ियां हो रही हैं, उसके पीछे जिले के स्तर के अधिकारी हैं।

रामगोपाल यादव ने कहा कि मैंने चुनाव आयोग से कहा था कि आप कोई भी आदेश जारी कर सकते हैं, लेकिन अगर लखनऊ में बैठे लोग कलेक्टर से कहते हैं कि वोट काट दो, तो चाहे आप कितनी भी हिदायत दें कि वोट काटे नहीं जाएं, फिर भी वोट काटे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग को दोष देना सही नहीं है। असली जिम्मेदार वे लोग हैं जो प्रशासन से जुड़े हैं और अब पार्टी की तरह काम कर रहे हैं। यही लोग वोटों को इधर-उधर मोड़ रहे हैं।



By admin