• Mon. Dec 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Parliament LIVE राज्यसभा में पीएम का संबोधन विपक्ष को टिप्स दे सकता हूं… संसद में ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए

Byadmin

Dec 1, 2025


पीएम बोले- जिन्हें ड्रामा करना वो करें

पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरुआत से पहले कहा कि ‘ये सत्र, संसद देश के लिए क्या सोच रही है, संसद देश के लिए क्या करना चाहती है, संसद देश के लिए क्या करने वाली है, इन मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए। विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए, चर्चा में मजबूत मुद्दे उठाए।’ उन्होंने कहा कि ड्रामा करने के लिए जगह बहुत होती है, जिसे करना है वो करता रहे। यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होती है।



By admin