• Mon. Aug 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Parliament Monsoon Session Live Fm Nirmala Sitharaman Introduces New Income Tax Bill Sir India March News – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 11, 2025


12:57 PM, 11-Aug-2025

‘ये राजनीतिक नहीं, संविधान बचाने की लड़ाई’

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘वो बात नहीं कर सकते हैं, हकीकत यह है। सच्चाई देश के सामने है और यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, यह संविधान को बचाने की लड़ाई है, यह एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई है। हमें एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहिए।’

12:55 PM, 11-Aug-2025

पुलिस बोली- 30 सांसदों की थी अनुमति

नई दिल्ली DCP देवेश कुमार महला ने कहा, ‘चुनाव आयोग की ओर से लगभग 30 सांसदों की अनुमति थी लेकिन उनकी (विपक्षी नेताओं) तादाद काफी ज्यादा थी इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है।’

12:32 PM, 11-Aug-2025

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘जब तक लोगों के मन में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर संदेह है, तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच रहा है। अगर ये संदेह दूर हो जाते हैं, तो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता फिर से हासिल की जा सकती है। चुनाव आयोग का अपना हित इन सवालों का समाधान करने में है।’

12:23 PM, 11-Aug-2025

राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया

विपक्षी दलों का विरोध मार्च पुलिस ने रोका। पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत और सागरिका घोष सहित INDI ब्लॉक के सांसदों को हिरासत में लिया, जो SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे थे।

12:07 PM, 11-Aug-2025

अखिलेश यादव बैरिकेडिंग पर चढ़े

विरोध मार्च के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए क्योंकि दिल्ली पुलिस ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे INDIA ब्लॉक नेताओं को रोक दिया। विपक्षी सांसद बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान कथित ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। 

11:59 AM, 11-Aug-2025

पुलिस से भिड़े विपक्षी सांसद

विरोध मार्च के दौरान विपक्षी नेताओं की पुलिसकर्मियों के साथ नोंक-झोंक भी देखने को मिली। केसी वेणुगोपाल प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अधिकारी से भिड़ गए। 

11:57 AM, 11-Aug-2025

‘कांग्रेस केवल बांग्लादेशी मतदाताओं की बदौलत जीत सकती है’

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ‘कांग्रेस केवल बांग्लादेशी मतदाताओं की बदौलत जीत सकती है और यह साजिश 1972-73 से चल रही है… यह चुनाव भारतीय मतदाताओं की मदद से होगा या बांग्लादेशी मतदाताओं की मदद से?’

11:52 AM, 11-Aug-2025

विपक्षी सांसदों का हंगामा

पुलिस द्वारा विरोध मार्च रोके जाने पर हंगामा हो गया है और विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मार्च रोका है और कई विपक्षी सांसद बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे हैं। 

11:32 AM, 11-Aug-2025

विपक्षी सांसदों का विरोध मार्च

विपक्षी सांसद एसआईआर के मुद्दे पर जल्द ही संसद भवन से निर्वाचन आयोग तक विरोध मार्च शुरू हो गया। इस मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई सांसद मौजूद हैं। वहीं मार्च के शुरू होते ही दिल्ली पुलिस ने मार्च को रोक दिया है।

11:16 AM, 11-Aug-2025

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

मतदाता सूची के मुद्दे पर जारी विवाद को लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर नारेबाजी की। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी। 



By admin