• Mon. Dec 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Parliament Winter Session Live:शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, सिगरेट-गुटखा पर सेस वाला बिल पेश करेगी सरकार – Parliament Winter Session Live Updates List Of Business In Lok Sabha Rajya Sabha Nirmala Sitharaman

Byadmin

Dec 1, 2025


08:43 AM, 01-Dec-2025

एसआईआर के मुद्दे पर हंगामे के आसार

देश के 12 राज्यों में इन दिनों मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। कई राज्यों में विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग की इस कवायद का विरोध कर रही है। वहीं हाल के दिनों में कई बीएलओ के काम के दबाव में आत्महत्या करने की खबरें सामने आई हैं। इसे लेकर भी खूब हंगामा हो रहा है। ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र में भी एसआईआर और बीएलओ की आत्महत्या के मामले को लेकर हंगामा होने के आसार हैं। 

08:25 AM, 01-Dec-2025

Parliament Winter Session LIVE: शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, सिगरेट-गुटखा पर सेस वाला बिल पेश करेगी सरकार

सोमवार को पहले दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय उत्पाद शुल्क संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा में पेश करेंगी। इस विधेयक के जरिए सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क कानून 1944 में कुछ बदलाव करेगी। सरकार पान मसाला, गुटखा जैसे उत्पादों पर सेस लगाने के लिए सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयक 2025 भी पेश करेगी। सिगरेट पर सेस लगाने के लिए केंद्रीय उत्पाद शुल्क कानून में संशोधन पेश किया जाएगा।

By admin