• Mon. Mar 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Patna News,Good News : पटना की खुशबू अब डॉक्टर बनने की राह पर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कहा- थैंक्यू – success story khushboo can become doctor now poverty is not hurdle minister dharmendra pradhan initiative

Byadmin

Mar 17, 2025


पटना: बिहार के दानापुर की खुशबू कुमारी ने हेतनपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की। उनका सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह विज्ञान विषय नहीं चुन पाईं और कला संकाय में प्रवेश लिया। परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते खुशबू के डॉक्टर बनने का सपना अधूरा लग रहा था, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पहल ने परिवार के चेहरे पर रौनक ला दी है।

पटना की खुशबू की राह में रोड़ा नहीं

इस मामले के संज्ञान में आने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद छात्रा से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने पटना के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि खुशबू का नामांकन जीव विज्ञान विषय में कराया जाए। जिलाधिकारी ने भी खुशबू को यह भरोसा दिलाया कि सरकार की योजनाओं के तहत उन्हें पढ़ाई की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

अब खुशबू बन सकती है डॉक्टर

इस सहायता के बाद खुशबू और उनके परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उनका सपना पूरा होने की उम्मीद जगी है। प्रशासन ने भी उन्हें पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि वह किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करने देंगे।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पहल

खुशबू ने कहा, ‘पापा का सपना था कि बेटी डॉक्टर बने, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्होंने मुझे आर्ट्स में दाखिला दिलवाया था, जिससे मेरा सपना टूट गया था। लेकिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी का कॉल आया और उनसे बात हुई, जिससे अब मुझे लगता है कि डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता है।’

क्या कहा खुशबू के पिता ने

खुशबू के पिता ने बताया, ‘पैसों की तंगी के कारण आर्ट्स में एडमिशन करवा दिया था, लेकिन अब बहुत खुशी हो रही है कि जिलाधिकारी पटना और धर्मेंद्र प्रधान से बात की गई है। उन्होंने हमें यकीन दिलाया है कि जहां भी भर्ती होगी, वहां पढ़ाई का पूरा इंतजाम किया जाएगा।’

अब बेटी पढ़ेगी साइंस- मां

खुशबू की मां, चूनाक्षी देवी ने भी खुशी जाहिर की और कहा, “पैसों की कमी के कारण बेटी को आर्ट्स में एडमिशन कराना पड़ा, लेकिन अब डॉक्टर बनने का सपना साकार होता दिख रहा है। धर्मेंद्र प्रधान, एसडीएम और जिलाधिकारी पटना ने हमें आश्वासन दिया है। जो सपने कभी अधूरे लगते थे, वे अब सच होने की दिशा में बढ़ रहे हैं।”

By admin