• Mon. Sep 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pawan Singh Anjali Raghav Controversy Apology Reaction Goes Viral On Internet – Amar Ujala Hindi News Live – Pawan Singh:विवादित वीडियो पर पवन सिंह ने मांगी माफी, बोले

Byadmin

Aug 31, 2025


भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों विवादों में घिरे रहे। हाल ही में लखनऊ के एक स्टेज शो का वीडियो वायरल हुआ जिसमें पवन सिंह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ मंच पर भद्दी हरकत करते हुए दिखाई दिए। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और लोग एक्टर की जमकर आलोचना करने लगे। अब घटना के दो दिन बाद पवन सिंह ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए अंजलि राघव से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

पवन सिंह ने मांगी माफी 

पवन सिंह ने इस मामले पर मांफी मांगते हुए लिखा है- ‘अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो, तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।’


क्या था पूरा मामला?

लखनऊ में आयोजित एक स्टेज इवेंट में ‘सइयां सेवा करे’ गाने के प्रमोशन के दौरान यह घटना हुई। वीडियो में पवन सिंह अंजलि की कमर को छूते हुए नजर आए। शुरुआत में अंजलि ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में टाल दिया, लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो में खुलकर बताया कि इस हरकत से वो काफी आहत हुईं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें उस समय समझ नहीं आया कि कैसे प्रतिक्रिया दें, लेकिन बाद में यह वाकया उन्हें बहुत बुरा लगा और वो भावुक हो गईं।

By admin