• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pbks Vs Dc Ipl Live Score: Punjab Kings Vs Delhi Capitals Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 24, 2025


09:09 PM, 24-May-2025

PBKS vs DC Live Score: 33 गेंदों में श्रेयस ने जड़ा पचासा

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 33 गेंदों में एक और अर्धशतक ठोक दिया। 17 ओवर के बाद स्कोर 171/5 है।

08:50 PM, 24-May-2025

PBKS vs DC Live Score: पंजाब का तीसरा और चौथा विकेट गिरा

पंजाब को तीसरा झटका विप्रज निगम ने दिया। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह ने अपना शिकार बनाया। वह 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नेहाल वढेरा ने को मुकेश कुमार ने पवेलियन की राह दिखाई। वह 16 रन बनाकर लौटे। फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह मौजूद हैं। 15 ओवर के बाद स्कोर 142/4 है।

08:02 PM, 24-May-2025

PBKS vs DC Live Score: जोश इंग्लिश 32 रन बनाकर आउट

जोश इंग्लिश 32 रन बनाकर आउट हो गए। अब क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर आए हैं।

07:41 PM, 24-May-2025

PBKS vs DC Live Score: पंजाब को लगा पहला झटका

पंजाब को पहला झटका मुस्तफिजुर रहमान ने दिया। उन्होंने प्रियांश आर्या को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ छह रन बना पाए। अब क्रीज पर जोश इंग्लिश आए हैं।

07:29 PM, 24-May-2025

PBKS vs DC Live Score: पंजाब की पारी शुरू

पंजाब की पारी शुरू हो चुकी है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर मौजूद हैं। दिल्ली के लिए पहला ओवर मुकेश कुमार फेंक रहे हैं।

07:05 PM, 24-May-2025

PBKS vs DC Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट।

07:02 PM, 24-May-2025

PBKS vs DC Live Score: दिल्ली ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अक्षर पटेल अस्वस्थ होने की वजह से इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह फाफ डुप्लेसिस टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस मैच में करुण नायर दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। वहीं, पंजाब के खेमे में जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। इस मैच में युजवेंद्र चहल नहीं खेल रहे हैं।

06:56 PM, 24-May-2025

PBKS vs DC Live Score: अक्षर की उपलब्धता पर रहेगी नजर

दिल्ली के लिए पिछले मैच में नियमित कप्तान अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह फाफ डुप्लेसिस ने टीम की कमान संभाली थी। डुप्लेसिस ने टॉस के दौरान बताया था कि अक्षर बीमार हैं जिस कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। अक्षर की उपलब्धता पर फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा, लेकिन दिल्ली की टीम अपने अभियान का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। 

06:56 PM, 24-May-2025

PBKS vs DC Live Score: शानदार शुरुआत के बावजूद पिछड़ी दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स ने इस टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। उन्होंने अपने पहले चारों मुकाबले जीते। बावजूद इसके टीम अपने प्रदर्शन को कायम नहीं रख पाई। खासतौर पर उसका अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसका खामियाजा उसे टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पड़ा। मिचेल स्टार्क की जगह आए बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर, स्टार्क जैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

06:55 PM, 24-May-2025

PBKS vs DC Live Score: शीर्ष दो के लिए दावा मजबूत करने उतरेगी पंजाब

पंजाब किंग्स 11 वर्ष बाद आईपीएल के प्लेऑफ में प्रवेश करने में सफल रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली यह टीम शनिवार को जब दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी तो उसकी कोशिश शीर्ष-2 में रहकर प्लेऑफ खेलने की होगी। अगर ऐसा होता है तो 11 वर्ष में पहली बार पंजाब शीर्ष दो में रहकर प्लेऑफ में पहुंचेगी। 2008 में टीम तीसरे और 2014 में दूसरे स्थान पर रही थी। पंजाब को विदेशी खिलाड़ियों की सेवाएं मिल रही हैं। स्टोइनिस, जोश इंगलिस, हार्डी और जेमिसन तीन दिन पहले ही टीम से जुड़ गए हैं। वहीं, दिल्ली सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगी। 

By admin