08:01 PM, 15-Apr-2025
IPL Live Score PBKS vs KKR: पावरप्ले में केकेआर को चार सफलता
हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए पंजाब को चौथा झटका दिया है। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन सिंह आउट हो गए हैं। पंजाब ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन हर्षित ने दमदार गेंदबाजी की जिससे पावरप्ले में ही केकेआर ने चार सफलताएं हासिल कर ली। पंजाब ने छह ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 54 रन बना लिए हैं।
07:55 PM, 15-Apr-2025
IPL Live Score PBKS vs KKR: पंजाब को तीसरा झटका
वरुण चक्रवर्ती ने जोश इंग्लिस को बोल्ड कर पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया है। इंग्लिस को इस मैच में मार्कस स्टोइनिस की जगह शामिल किया गया था, लेकिन वह दो रन बनाकर आउट हो गए। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन प्रियांश के आउट होते ही पंजाब ने चार रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए।
07:49 PM, 15-Apr-2025
IPL Live Score PBKS vs KKR: श्रेयस खाता खोले बिना आउट
चौथा ओवर करने आए हर्षित ने चार गेंद के अंदर पंजाब को दो झटके दिए हैं। हर्षित ने पहले प्रियांश को आउट किया और फिर कप्तान श्रेयस अय्यर को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। श्रेयस और प्रियांश दोनों के कैच बाउंड्री पर खड़े रमनदीप सिंह ने पकड़े।
07:46 PM, 15-Apr-2025
IPL Live Score PBKS vs KKR: पंजाब को लगा पहला झटका
हर्षित राणा ने प्रियांश आर्या को आउट कर पंजाब को पहला झटका दिया है। प्रियांश ने प्रभसिमरन के साथ मिलकर पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन हर्षित ने उन्हें आउट किया। प्रियांश 12 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए।
07:44 PM, 15-Apr-2025
IPL Live Score PBKS vs KKR: पंजाब की तेज शुरुआत
केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने तेज शुरुआत की है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने आक्रामक बल्लेबाजी की है जिससे पंजाब का स्कोर तीन ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन हो गया है।
07:31 PM, 15-Apr-2025
IPL Live Score PBKS vs KKR: पंजाब की बल्लेबाजी शुरू
केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पंजाब के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह पारी का आगाज करने उतरे हैं।
07:07 PM, 15-Apr-2025
IPL Live Score PBKS vs KKR: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्सः प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जैवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयरः विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे।
कोलकाता नाइट राइडर्सः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिच नॉर्त्जे, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयरः मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पोवेल, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय।
07:01 PM, 15-Apr-2025
PBKS vs KKR Live: पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर ने इस मुकाबले के लिए एक बदलाव किया है और मोईन अली की जगह एनरिच नॉर्त्जे को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। वहीं, पंजाब के लिए स्टोइनिस इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह जोश इंग्लिस को मौका मिला है। इसके अलावा चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह बार्टलेट आए हैं।
06:32 PM, 15-Apr-2025
PBKS vs KKR Live: कोलकाता के इन बल्लेबाजों से रहना होगा सावधान
इसे देखते हुए पंजाब की टीम पिच को लेकर निश्चित तौर पर असमंजस की स्थिति में होगी। पंजाब अगर इस मैच के लिए सपाट विकेट तैयार करवाता है तो फिर इसकी कोई गारंटी नहीं कि उसके गेंदबाज 220 रन तक के स्कोर का बचाव कर लेंगे क्योंकि कोलकाता की टीम में सुनील नरेन, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। एक ऐसा आंकड़ा जिस पर पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग गौर नहीं करना चाहेंगे, वह है उनकी गेंदबाजी इकाई का इकॉनमी रेट। उसका कोई भी गेंदबाज नौ रन प्रति ओवर से नीचे नहीं गया। आमतौर पर भरोसेमंद चहल ने पांच मैचों में प्रति ओवर 11.13 रन दिए हैं और केवल दो विकेट लिए हैं।
06:25 PM, 15-Apr-2025
PBKS vs KKR Live: 245 रन के स्कोर को बचाने में नाकाम रही पंजाब
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि 245 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद किसी टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में अभिषेक की 55 गेंद पर खेली गई 141 रन की विस्फोटक पारी के कारण पंजाब किंग्स अपने इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाया था। पंजाब किंग्स की पारी में 36 गेंद पर 82 रन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर के पास अभिषेक के सामने अपने गेंदबाजों की दुर्दशा को देखकर मुस्कुराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। यह मैच हैदराबाद में खेला गया था जहां कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है।