• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

PBKS vs RCB, Highlights: चिन्नास्वामी में बारिश के बाद बरसे पंजाब किंग्स के गेंदबाज, इस सीजन तीसरी बार घर में शर्मसार आरसीबी – rcb vs pbks highlights punjab kings beat royal challengers bengaluru arshdeep singh yuzvendra chahal tim david nehal wadhera shine

Byadmin

Apr 19, 2025


बेंगलुरु: बारिश से प्रभावित मुकाबले में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी की अपने घर में हालत खराब रही। आरसीबी टिम डेविड की नाबाद 50 रनों की पारी की मदद से निर्धारित किए 14 ओवरों के खेल में जैसे-तैसे 95 रन का स्कोर खड़ा पाई। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.1 ओवर 98 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। पंजाब किंग्स की यह 7 मैचों में 5वीं जीत है। वहीं आरसीबी को इस सीजन तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी को ये तीनों हार अपने घर में मिली है।बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण यह मैच देर से शुरू हुआ था। मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गेंदबाजी में पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। पहले ओवर में विकेट के बाद तो फिर आरसीबी की हालत खराब हो गई।

पंजाब किंग्स ने संभल कर की बल्लेबाजी
बैक टू बैक दूसरे लो स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ संभलकर अपनी शुरुआत की। पंजाब को सिर्फ 96 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इसके बावजूद ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य हड़बड़ी दिखाते हुए अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। एक समय पंजाब किंग्स की टीम 54 रन के स्कोर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई थी, लेकिन निहाल बढ़ेरा सुयश शर्मा के खिलाफ बड़े शॉट खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया।

टीम के लिए निहाल बढ़ेरा ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके भी लगाए। इसके अलावा जोश इंग्लिस ने 17 गेंद में 14 रनों का योगदान दिया। वहीं ओपनिंग करने उतरे प्रियांश आर्य ने 11 गेंद में 16 रनों की पारी खेली जबकि प्रभसिमरन की पारी 13 रन पर समाप्त हुई। वहीं अंत में मार्कस स्टोइनिस 7 रन बनाकर मैच को फिनिश किया।

टिम डेविड ने बचाई आरसीबी की लाज
पंजाब किंग्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में एक तरफ आरसीबी के बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर रही थी तो दूसरी ओर टिम डेविड ने अकेले मोर्चा संभालते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टिम डेविड ने तेज तर्रा बैटिंग करते हुए 26 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। टिम डेविड के अलावा आरसीबी के लिए और कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा सके।

टिम डेविड के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ही एक ऐसा बल्लेबाज रहे जो दहाई के आंकड़े को पार किया। रजत पाटीदार ने 18 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके इसके अलावा विराट कोहली समेत और कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए। यही कारण है कि आरसीबी की टीम पंजाब के खिलाफ 100 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई।

पंजाब के गेंदबाजों ने किया कमाल
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कप्तान का यह फैसला चिन्नास्वामी में पूरी तरह से कारगर रहा। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह, मार्को येनसन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट ने भी 1 विकेट हासिल किए।

By admin