• Sun. Dec 29th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Pilibhit Encounter Terrorists Bought Drug Capsules From A Medical Store And Ate Food At A Dhaba – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Dec 28, 2024


Pilibhit Encounter Terrorists bought drug capsules from a medical store and ate food at a dhaba

1 of 13

Pilibhit Encounter
– फोटो : अमर उजाला

पीलीभीत के पूरनपुर में मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को होटल में कमरा दिलाने पहुंचे गजरौला जप्ती गांव के जसपाल उर्फ सनी को पुलिस ने जेल भेज दिया। साथ में आए दीपक और गांव गजरौला के ही आईलेट संचालक को छोड़ दिया गया है। पुलिस जसपाल को रिमांड पर लेने के प्रयास में है। पुलिस को उससे कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं।

नगर के हरजी होटल से मिली आतंकियों और दो मददगारों के फुटेज के बाद पुलिस ने गांव गजरौला जप्ती निवासी जसपाल उर्फ सनी और दीपक को हिरासत में लिया था। कमरे का किराया कम कराने को फोन करने वाले गजरौला जप्ती के ही आईलेट संचालक गुरजीत सिंह को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में जसपाल ने इंग्लैंड में बैठे आतंकियों के मददगार आतंकी सिद्धू के बारे में जानकारी दी।

 




Pilibhit Encounter Terrorists bought drug capsules from a medical store and ate food at a dhaba

2 of 13

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय
– फोटो : अमर उजाला

सिद्धू ने ही जसपाल को कमरा दिलाने के लिए किया फोन

कमरा दिलाने के लिए भी सिद्धू ने ही उसे फोन किया और उसके नंबर पर फर्जी आधार भी भेजे। पूछताछ में कई जानकारियां और संदिग्ध गतिविधियां मिलने पर पुलिस ने जसपाल उर्फ सनी का न्यायालय चालान भेजा। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं जसपाल के साथ आए दीपक और आईलेट संचालक को छोड़ दिया गया है। एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि जसपाल का चालान भेजा गया। उसे रिमांड पर लिया जाएगा।

 


Pilibhit Encounter Terrorists bought drug capsules from a medical store and ate food at a dhaba

3 of 13

वरिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह और जसन प्रीत सिंह के फाइल फोटो
– फोटो : यूपी पुलिस

आतंकियों ने मेडिकल स्टोर से खरीदे थे नशे के कैप्सूल, ढाबे पर खाया खाना

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों ने नगर में खुटार चौराहे के निकट एक मेडिकल स्टोर से नशे के कैप्सूल खरीदे थे। पड़ोस के कृष्णा ढाबे पर मददगार और उसके साथ एक युवक के अलावा तीनों ने शाही पनीर की सब्जी, दाल और चावल खाया था। मुठभेड़ की घटना के बाद से ही एसपी अविनाश पांडेय के नेतृत्व में 11 टीमें पड़ताल में जुटी हैं। 

 


Pilibhit Encounter Terrorists bought drug capsules from a medical store and ate food at a dhaba

4 of 13

आरोपी सनी को मेडिकल के लिए लेकर जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

एटीएस और एनआईए के साथ आतंकियों के नगर में आने, रुकने और मददगारों को लेकर कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस हिरासत से छूटे दीपक ने बताया कि 20 दिसंबर की शाम वह गांव के समीप घूम रहा था। बाइक से आए गांव निवासी जसपाल उर्फ सनी ने बुआ के लड़कों के पूरनपुर आने की जानकारी दी और उसे बाइक से पूरनपुर लाया था। पूरनपुर में असम हाईवे के खुटार चौराहा के समीप गुड्डू होटल के समीप तीनों आतंकी खड़े मिले। तीनों आतंकियों ने समीप के मेडिकल स्टोर पर जाकर नशे के कैप्सूल खरीदे थे।

 


Pilibhit Encounter Terrorists bought drug capsules from a medical store and ate food at a dhaba

5 of 13

इसी कमरे में रुके थे तीनों आतंकी
– फोटो : अमर उजाला

कैप्सूल मंहगे देने पर इसकी चर्चा आतंकियों ने जसपाल से की थी। जसपाल ने आमलेट का आर्डर दिया तो आतंकियों ने भूख का हवाला देकर खाना खाने की बात कही। तब समीप के कृष्णा होटल पर पहुंचकर पांचों लोगों ने शाही पनीर की सब्जी, चावल, रोटी खाई थी। खरीदे गए कैप्सूल और खाने का नकद भुगतान आतंकियों ने ही किया था।


By admin