प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में पंजीकरण करने वाले युवाओं के पांच हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जानी है। इस योजना की शुरुआत इसी साल अक्तूबर से की गई थी। अब तक इस योजना के लिए छह लाख से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। इस योजना के तहत अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा गया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 1.27 लाख अवसरों के लिए 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए। चयन की प्रक्रिया जारी है। योजना की घोषणा 2024 के केंद्रीय बजट में की गई थी, जिसका मकसद अगले पांच वर्षों में शीर्ष-500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।
छह लाख से अधिक रजिस्ट्रेशनयोजना का पालयट प्रोजेक्ट तीन अक्टूबर को शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य 2024-25 के दौरान इंटर्नशिप के 1.25 लाख अवसर प्रदान करना है। कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने आज एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि इस योजना के तहत इंटर्नशिप के 1.27 लाख अवसरों के लिए करीब 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इंटर्नशिप के लिए चयन प्रक्रिया जारी है।
युवाओं को मिलेगी वित्तीय सहायता
बयान के अनुसार, करीब 4.87 लाख लोगों ने अपनी केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया पूरी की है और पोर्टल पर खुद का पंजीकरण कराया है। योजना के तहत इंटर्न करने वाले व्यक्ति को एक साल तक पांच हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, एक बार छह हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।मंत्रालय ने इस साल की विभिन्न पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि लागत आडिट से जुड़े ढांचे में बदलाव किया जाएगा, जो मंत्रालय द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों और हितधारकों की टिप्पणी के बाद होगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 से मंत्रालय ने कंपनियों को तय समयसीमा के भीतर लागत आडिट रिपोर्ट जमा करने के लिए सलाह जारी की है।
यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: जंगपुरा विधानसभा के लिए सिसोदिया ने जारी किया ”शिक्षा घोषणापत्र”, जानिए वादों में हैं क्या?
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप