फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत गुरुवार को संसद परिसर में गिरकर घायल हो गए। उन्हें डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। मुकेश राजपूत का आरोप है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनको धक्का दिया जिससे उनको चोट आई है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुकेश राजपूत का फोन पर हालचाल लेते दिखाई दे रहे हैं।अस्पताल के आईसीयू में भर्ती सांसद के पास एक अफसर मोबाइल फोन लेकर आता है और बात करने के लिए कहता है। फोन पर दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते हैं। मोदी कहते हैं कि राजपूत जी अब आपकी तबीयत कैसी है तो जवाब में वह बताते हैं- ‘ठीक है सर। बस थोड़ा चक्कर आ रहा है और घबराहट हो रही है।’ इस पर मोदी उनसे इलाज में पूरी सावधानी बरतने के लिए कहते हैं। वह यह भी कहते हैं कि राजपूत को अस्पताल से जल्दी छुट्टी लेने की जरूरत नहीं है।
प्रताप सारंगी भी हुए हैं घायल
गौरतलब है कि मुकेश राजपूत के अलावा बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी भी संसद परिसर में घायल हुए हैं। उन्हें भी आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे मिलने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। सारंगी का आरोप है कि राहुल गांधी ने मुकेश राजपूत को धक्का मारा जिससे वह उनके ऊपर गिर पड़े। सारंगी के माथे पर चोट आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको भी फोन कर हालचाल लिया।