डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI के ChatGPT 4o में Ghibli स्टाइल की इमेज जेनरेशन फीचर की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी साधारण तस्वीरों को ड्रीम-लाइक एनीमे पोर्ट्रेट्स में बदलकर शेयर कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज से लेकर देश के राजनेताओं ने Ghibli फीचर का इस्तेमाल किया।
X पर तस्वीर साझा करते हुए, भारत में इजरायली दूतावास ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती की घिबली कहानी।”
A #Ghibli tale of friendship 🇮🇳🤝🇮🇱@narendramodi @netanyahu #Ghiblistudio #ghibliart #IndiaIsrael https://t.co/tnhBck5KBV pic.twitter.com/Aj83mINDBa
— Israel in India (@IsraelinIndia) April 1, 2025
A #Ghibli tale of friendship 🇮🇳🤝🇮🇱@narendramodi @netanyahu #Ghiblistudio #ghibliart #IndiaIsrael https://t.co/tnhBck5KBV pic.twitter.com/Aj83mINDBa
— Israel in India (@IsraelinIndia) April 1, 2025
क्या है गिबली स्टूडियो की कहानी?
Studio Ghibli एक जापानी एनीमेशन फिल्म स्टूडियो है जिसे 1985 में हयाओ मियाजा की, इसाओ तकाहाता और तोशियो सुज़ुकी ने मिलकर शुरू किया था। कंपनी हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स की मदद से हाई-क्वालिटी एनीमेशन फिल्में क्रिएट करने के लिए जानी जाती है। इसकी फिल्मों की खासियत होती है खूबसूरत, ड्रीम-लाइक एनीमेशन, जो किसी परीकथा जैसी लगती है।
चैटजीपीटी का सर्वर हुआ डाउन
यह भी पढ़ें: बिना रोक-टोक बिंदास बनाओ Ghibli-Style तस्वीरें, फ्री किया ChatGPT ने अपना इमेज जनरेशन टूल