• Thu. Apr 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

PM मोदी और नेतन्याहू का दिखा Ghibli अंदाज, दोनों देशों के दूतावास ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Byadmin

Apr 1, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI के ChatGPT 4o में Ghibli स्टाइल की इमेज जेनरेशन फीचर की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी साधारण तस्वीरों को ड्रीम-लाइक एनीमे पोर्ट्रेट्स में बदलकर शेयर कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज से लेकर देश के राजनेताओं ने Ghibli फीचर का इस्तेमाल किया।

इसी बीच भारत में इजरायली दूतावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू की AI तस्वीरें साझा की हैं।
X पर तस्वीर साझा करते हुए, भारत में इजरायली दूतावास ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती की घिबली कहानी।”

इसके जवाब में इजरायल में भारतीय दूतावास ने पीएम मोदी और नेतन्याहू की एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों नेता जीप में सवारी का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए, इजरायल में भारतीय दूतावास ने कहा, “भारत-इजरायल की दोस्ती को आगे बढ़ाना।”

क्या है गिबली स्टूडियो की कहानी?

Studio Ghibli एक जापानी एनीमेशन फिल्म स्टूडियो है जिसे 1985 में हयाओ मियाजा की, इसाओ तकाहाता और तोशियो सुज़ुकी ने मिलकर शुरू किया था। कंपनी हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स की मदद से हाई-क्वालिटी एनीमेशन फिल्में क्रिएट करने के लिए जानी जाती है। इसकी फिल्मों की खासियत होती है खूबसूरत, ड्रीम-लाइक एनीमेशन, जो किसी परीकथा जैसी लगती है।

चैटजीपीटी का सर्वर हुआ डाउन

भारत समेत पूरी दुनिया गिबली का दीवानापन सिर चढ़कर बोल रहा है। इतनी बड़ी ताादा में लोगं गिबली फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं कि रविवार को OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैटजीपीटी (ChatGPT) डाउन हो गया।ChatGPT के फ्री वर्जन वाले यूजर्स अब रोज सिर्फ 3 इमेज ही जनरेट कर सकेंगे। पेड यूजर्स पर भी कुछ रिस्ट्रिक्शन लागू हो सकते हैं, लेकिन OpenAI ने कहा कि यह टेम्परेरी है। अल्टमैन ने बताया कि नए इमेज जनरेटर की वजह से सर्वर पर भारी दबाव पड़ा है। उन्होंने कहा हमारे GPU (ग्राफिक्स चिप्स) मेल्ट हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिना रोक-टोक बिंदास बनाओ Ghibli-Style तस्वीरें, फ्री किया ChatGPT ने अपना इमेज जनरेशन टूल



By admin