डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रिलायंस अगले पांच साल में गुजरात में अपना निवेश दोगुना कर 7 लाख करोड़ रुपये करेगा। इसके साथ ही अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की।
रविवार को वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (कच्छ और सौराष्ट्र) को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस पहले से ही गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में कंपनी ने 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है और अब अगले पांच साल में इसे बढ़ाकर 7 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

रोजगार और समृद्धि पर जोर
मुकेश अंबानी ने कहा कि इस निवेश से बड़े पैमाने पर रोजगार, लोगों की आजीविका और देश में संपत्ति के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह निवेश हर गुजराती और हर भारतीय के लिए फायदेमंद होगा।
अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने आत्मविश्वास और वैश्विक पहचान हासिल की है। राजकोट में पीएम मोदी की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा आत्मविश्वास और ऊर्जा पहले कभी नहीं देखी गई।
‘मोदी युग में भारत ने दिशा बदली‘
मुकेश अंबानी ने कहा, “इतिहास में दर्ज होगा कि मोदी युग में भारत संभावनाओं से प्रदर्शन की ओर सपनों से काम की ओर और अनुयायी से वैश्विक ताकत बना।“
मोदी को बताया ‘अजेय सुरक्षा दीवार‘
वैश्विक हालात और भू-राजनीतिक तनाव का जिक्र करते हुए अंबानी ने कहा कि भारत बाहरी संकटों से सुरक्षित है। उन्होंने कहा, “भारत के लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि हमारे पास एक अजेय सुरक्षा दीवार है नरेंद्र भाई मोदी।“
अंबानी ने गुजरात को रिलायंस की पहचान बताया। उन्होंने कहा, “रिलायंस के लिए गुजरात सिर्फ एक जगह नहीं है। गुजरात हमारा शरीर, दिल और आत्मा है। हम एक गुजराती कंपनी हैं।“
2036 ओलंपिक के लिए समर्थन
मुकेश अंबानी ने 2036 ओलंपिक खेलों को अहमदाबाद लाने के प्रधानमंत्री के विजन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन, गुजरात सरकार के साथ मिलकर नारणपुरा स्थित वीर सावरकर मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रबंधन करेगा। अंबानी ने कहा कि यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों और भारत के भविष्य के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का केंद्र बनेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कच्छ और सौराष्ट्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे।

सोमनाथ मंदिर में पूजा
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान महोत्सव में हिस्सा लिया और सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 आदिज्योतिर्लिंगों में पहला माना जाता है।
ईरान में अशांति बढ़ी, इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच हिंसा के आरोप; अब तक 78 की मौत