• Sat. Feb 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

PM Kisan 19th Installment,पीएम मोदी कब जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त? मंत्री मंगल पांडेय ने बताई डेट – pm modi to release 19th installment of pm kisan yojana to 82 lakh bihar farmers in bhagalpur said mangal pandey

Byadmin

Feb 21, 2025


कटिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी भागलपुर दौरे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम को लेकर एनडीए गठबंधन के सभी नेता जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में बिहार के कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए नेताओं के साथ बैठक की और सभी से 24 फरवरी को भागलपुर में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।

पीएम मोदी जारी करेंगे किसानों के लिए 19वीं किस्त

मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 9 करोड़ 80 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत लगभग 22,000 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में सीधे भेजी जाएगी। बिहार के 82 लाख किसानों को भी इस दिन किस्त का लाभ मिलेगा, जिससे उनके जीवन में आर्थिक मजबूती आएगी।

बिहार में हो रहा ऐतिहासिक कार्यक्रम

मंगल पांडेय ने कहा कि 24 फरवरी को बिहार की धरती पर एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में, देशभर के किसानों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक इस योजना के तहत किसानों को 3.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है, जो सरकार की किसान हितैषी नीतियों को दर्शाता है।

बजट में किसानों के लिए बड़ी सौगात

केंद्रीय बजट पर बोलते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं- केवाईसी के माध्यम से किसानों को मिलने वाला ऋण 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया। मखाना बोर्ड का गठन किया गया, जिससे मिथिलांचल और कोसी क्षेत्र के किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। इसके साथ ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से किसानों की आय बढ़ेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

एनडीए कार्यकर्ताओं और किसानों में जबरदस्त उत्साह

भागलपुर में आयोजित इस मेगा कार्यक्रम को लेकर एनडीए गठबंधन के सभी मंत्री, नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, किसानों के बीच भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि इस योजना से उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

डबल इंजन की सरकार कर रही बिहार को विकसित: पांडेय

मंगल पांडेय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार (केंद्र और बिहार सरकार) मिलकर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है। उन्होंने सभी किसानों और कार्यकर्ताओं से 24 फरवरी को भागलपुर पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने की अपील की।

By admin