06:45 AM, 02-Aug-2025
PM Kisan 20 Kist Kab Aayegi: जून से हो रहा है इंतजार
- दरअसल, भारत सरकार पीएम किसान योजना को चलाती है और इस योजना के तहत पात्र किसानों को किस्त देती है। 20वीं किस्त जारी होने का समय वैसे जून में हो रहा था, लेकिन ये किस्त देरी से जारी हो रही है। पर आज किसानों का ये इंतजार खत्म हो जाएगा।
अन्नदाता सशक्त, राष्ट्र समृद्ध!
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे।
यह किसानों के कल्याण के प्रति केन्द्र सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Empowering Annadatas, Strengthening the… pic.twitter.com/3Sf4Tez63v
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) August 2, 2025
06:40 AM, 02-Aug-2025
PM Kisan Ki Kist Kab Aaegi: जारी हो चुकी हैं 19 किस्त
- अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो जान लें कि अब तक मोदी सरकार कुल 19 किस्त जारी कर चुकी है यानी योजना से जो भी किसान जुड़े हैं 19 किस्त का लाभ मिल चुका है। बीती 24 फरवरी को 19वीं किस्त जारी की गई थी।
06:35 AM, 02-Aug-2025
PM Kisan 20th Installment Kab Aayega: सरकार ट्रांसफर करेगी इतने पैसे
- किसानों के बैंक खाते में आज 2-2 हजार रुपये की सहायता राशि आएगी। ऐसे में केंद्र सरकार इन किसानों के बैंक खातों में कुल 20 हजार 500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे।
06:30 AM, 02-Aug-2025
PM Kisan 20 Kist Kab Aayegi: कितने किसानों को मिलेगा 20वीं किस्त का लाभ?
- पीएम किसान योजना से जो भी किसान लाभार्थी के रूप में जुड़े हैं उन्हें आज 20वीं किस्त का लाभ मिलने जा रहा है। इसको लेकर सरकार की तरफ से जो जानकारी भी दी गई है जिसके मुताबिक, लगभग 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खाते में 20वीं किस्त भेजी जाएगी।
06:25 AM, 02-Aug-2025
PM Kisan Ki Kist Kab Aaegi: पीएम मोदी 3 घंटे रहेंगे काशी में
- पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां पर वे 3 घंटे रहेंगे। पीएम मोदी यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और 2200 करोड़ की सौगात देंगे। साथ ही वे पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे।
06:20 AM, 02-Aug-2025
PM Kisan 20th Installment Kab Aayega: किन किसानों को मिलेगा लाभ और किन्हें नहीं?
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत उन किसानों को किस्त का लाभ मिलता है जिन किसानों ने ई-केवाईसी, भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग जैसे जरूरी काम करवाएं हैं। अगर आपके ये काम अधूरे हैं तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
06:15 AM, 02-Aug-2025
PM Kisan 20 Kist Kab Aayegi: पीएम मोदी करेंगे किस्त जारी
- पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आज जारी होगी जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। वे वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और फिर यहां से 20वीं किस्त जारी करेंगे। इससे पहले भी योजना की किस्त वे खुद ही जारी करते हुए आए हैं।
06:10 AM, 02-Aug-2025
PM Kisan Ki Kist Kab Aaegi: वाराणसी से होगी जारी
- अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो जान लें कि आज 20वीं किस्त आएगी और ये किस्त उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी से जारी होगी। यहां इसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जहां से ये किस्त जारी की जाएगी।
06:05 AM, 02-Aug-2025
PM Kisan 20th Installment Kab Aayega: सुबह 11 बजे आएगी किस्त
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 19 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब बारी 20वीं किस्त की है। ये किस्त आज सुबह 11 बजे जारी होगी।
काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2025
06:00 AM, 02-Aug-2025
PM Kisan 20 Kist Kab Aayegi: आज मिलेगी 20वीं किस्त की सौगात
- आज यानी 2 अगस्त 2025 का दिन उन किसानों के लिए बेहद खास होने जा रहा है, जो पीएम किसान योजना से जुड़े हैं। आज के दिन करोड़ों किसानों को 20वीं किस्त की सौगात मिलेगी।