• Wed. Nov 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pm Kisan Nidhi 21 Kist:आज जारी होगी 21वीं किस्त, लेकिन इन किसानों के बैंक खाते में नहीं आएंगे पैसे; जानें वजह – Pm Kisan Samman Nidhi 21st Installment Not Received To Ineligible Farmers Account Reason Explained

Byadmin

Nov 19, 2025



PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment: देश में अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलती हैं। ठीक ऐसे ही देश के अन्नदाता यानी किसानों के लिए भी कई तरह की योजनाएं सरकार चलाती है जिसमें राज्य सरकारों की अलग और केंद्र सरकार की अलग से योजनाएं शामिल हैं। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan 21st Installment Live: पीएम मोदी आज जारी करेंगे 21वीं किस्त, किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये

इस योजना को केंद्र सरकार किसानों के लिए चलाती है। जो किसान इस योजना के लिए पात्र होते हैं वे इस योजना से जुड़ सकते हैं। योजना से जुड़े किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। जैसे, आज यानी 19 नवंबर 2025 के दिन योजना की 21वीं किस्त जारी होनी है। अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं तो आपको भी आज 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जो इस किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में। किसान आगे इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं…




Trending Videos

PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment Not Received to Ineligible Farmers Account Reason Explained

पीएम किसान योजना की आज जारी होगी 21वीं किस्त।
– फोटो : Adobe Stock


आज आएगी 21वीं किस्त

  • आप भी अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो जान लें कि आज 19 नवंबर को 21वीं किस्त जारी होगी। लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को आज 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा और इनके बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये किस्त के पहुंचेंगे। सरकार डीबीटी के माध्यम से किस्त के पैसे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित करती है।


PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment Not Received to Ineligible Farmers Account Reason Explained

पीएम किसान योजना की आज जारी होगी 21वीं किस्त।
– फोटो : ANI


  • पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने के लिए हर बार एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस्त जारी करते हैं। जैसे, आज 21वीं किस्त कोयंबटूर से जारी की जाएगी। पीएम मोदी डीबीटी के माध्यम से न सिर्फ किस्त जारी करेंगे बल्कि, किसानों से संवाद भी करेंगे।


PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment Not Received to Ineligible Farmers Account Reason Explained

पीएम किसान योजना की आज जारी होगी 21वीं किस्त।
– फोटो : Adobe Stock


इन किसानों की अटक सकती है किस्त

  • अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़ते हैं, तो आपको योजना के अंतर्गत आने वाले कुछ कामों को करवाना होता है। जो योजना के लिहाज से जरूरी होते हैं। जैसे, भू-सत्यापन का काम जिसमें किसानों की खेती योग्य भूमि का वेरिफिकेशन किया जाता है। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।


PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment Not Received to Ineligible Farmers Account Reason Explained

पीएम किसान योजना की आज जारी होगी 21वीं किस्त।
– फोटो : Adobe Stock


  • इसी तरह अगर आपने ई-केवाईसी का काम नहीं करवाया है या ये काम अधूरा है तो भी आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए समय रहते इस काम को करवा लेना चाहिए
  • पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को आधार लिंकिंग का काम भी करवाना जरूरी होता है जिसमें उन्हें अपने बैंक खाते से आधार लिंक करवाना होता है। अगर ये काम भी नहीं हुआ है, तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं


By admin