PM Kisan Samman Nidhi 19th installment date विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ भुगतान (DBT) योजनाओं में से एक किसान सम्मान निधि योजना का फायद देशभर में मौजूद अन्नदाताओं को मिल रहा है। इस योजना के जरिए पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपए राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment Date) जारी होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर होंगे और वहीं से पीएम किसान की 19वीं किस्त डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किसानों के खाते में भेजेंगे।
- पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
- “Beneficiary Status” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर नंबर भरें।
- अब “Get Data” को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर सभी डिटेल्स दिखेंगी। अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आप अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
![](https://i0.wp.com/www.jagranimages.com/images/newimg/11022025/pm%20kisan%20n.jpg?resize=600%2C338&ssl=1)
ई-केवाईसी कराना है जरूरी
बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है। ई-केवाईसी कराने का मतलब किसान योजना का पैसा सही लाभार्थियों तक पहुंचे। योजना में कोई धांधली न हो। तीन तरीके से आप e-KYC करा सकते हैं।
- ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी।
- फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड ई-केवाईसी।
- बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसीय।
![](https://i0.wp.com/www.jagranimages.com/images/newimg/11022025/pm%20k%283%29.jpg?resize=600%2C338&ssl=1)
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ भुगतान (DBT) योजनाओं में से एक है। इस योजना के जरिए पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपए राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है। यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 77 प्रतिशत किसानों की पीएम सम्मान निधि पर मंडराया खतरा! अधिकारियों ने बताई ये वजह
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप