• Fri. Jan 23rd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Pm Modi:’प्रधानमंत्री इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने में सबसे माहिर’, कांग्रेस ने क्यों लगाए ये आरोप? – Pm Is India Greatest Distorian Alleges Congress Recalls Vande Mataram Row

Byadmin

Jan 23, 2026


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम

Updated Fri, 23 Jan 2026 12:48 PM IST

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बीते महीने संसद में राष्ट्रगीत पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रगीत को लेकर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया। जानिए कांग्रेस ने अब पीएम मोदी पर क्यों ये हमला बोला?


PM is India greatest distorian alleges Congress recalls Vande Mataram row

जयराम रमेश, नेता, कांग्रेस
– फोटो : ANI



विस्तार


कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को तीखा हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने में सबसे माहिर हैं। कांग्रेस ने ये भी कहा कि राष्ट्रगान के इतिहास से भी छेड़छाड़ की कोशिश की गई और बीते महीने संसद में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर का भी अपमान करने का प्रयास किया गया।  

Trending Videos

जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला


  • कांग्रेस संचार प्रभारी और महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में आरोप लगाया कि पीएम मोदी व्यवस्थागत तरीके से महात्मा गांधी की यादों और विरासत को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।

  • जयराम रमेश ने पोस्ट में लिखा, ‘बीते महीने संसद में राष्ट्रगीत पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी और उनके सहयोगी बेनकाब हो गए। राष्ट्रगान के इतिहास से भी छेड़छाड़ की कोशिश की गई और इस दौरान गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का भी अपमान का प्रयास किया गया।’

  • ‘आज 23 जनवरी 2026 के दिन देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती मना रहा है, जिन्होंने 1937 में वंदे मातरम की पंक्तियों को लेकर हुए विवाद को सुलझाने में मुख्य भूमिका निभाई, जिसका पीएम मोदी ने जानबूझकर जिक्र नहीं किया।’





By admin