05:00 PM, 30-Mar-2025
कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज
विकास के लिए बजट के साथ-साथ एक नियत भी जरूरी है। अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं। यही स्थिति हमने कांग्रेस के शासन के दौरान देखी है। इस कारण आदिवासियों तक विकास नहीं पहुंच पाया।
04:58 PM, 30-Mar-2025
राज्यों से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां 100% रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ में इस समय करीब 40000 करोड रुपए के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस साल के बजट में भी छत्तीसगढ़ के लिए 7000 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है। इसे छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों में अच्छी रेल कनेक्टिविटी की मांग पूरी होगी। इससे आसपास के राज्यों से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
04:55 PM, 30-Mar-2025
कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की- पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा था क्योंकि यहां विकास का लाभ नहीं पहुंच पा रहा था। कांग्रेस के राज में यहां विकास का काम नहीं हो पा रहा था और जो काम होते भी थे उसमें कांग्रेस वाले घोटाला करते थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को कभी आपकी चिंता नहीं हुई। आपके जीवन की, आपकी सुविधाओं की, आपके बच्चों की चिंता हमने किया। हम विकास की योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव गांव तक ले जा रहे हैं।
04:53 PM, 30-Mar-2025
हर वादे को पूरा कर रही है सरकार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटाले को लेकर जांच बैठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा करवा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रही है।
04:52 PM, 30-Mar-2025
तीन लाख घर बनकर तैयार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विष्णदेव साय की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया। आज उसमें से 3 लाख घर बनकर तैयार हैं। मुझे खुशी इस बात की भी है इसमें बहुत सारे घर हमारे आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं। बस्तर सरगुजा के अनेक परिवारों को भी अपने पक्के घर मिले हैं।
04:49 PM, 30-Mar-2025
तीन लाख गरीब परिवार नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। यहां तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला और मैं देख रहा था कि उनके चेहरे पर खुशी नहीं समा रही थी और वह माता तो अपने में आनंद रोक ही नहीं पा रही थी। मैं इन सभी तीन लाख परिवारों को एक नई जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
04:48 PM, 30-Mar-2025
शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है। छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है।
04:46 PM, 30-Mar-2025
हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।
04:42 PM, 30-Mar-2025
तेजी से पूरी हो रही हैं गारंटियां- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी से अपनी गारंटियां पूरी कर रही है। छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है। धान किसानों से दो साल का बकाया बोनस मिला है। बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है। इसे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए, भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बैठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है। इस ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है।
04:39 PM, 30-Mar-2025
पीएम मोदी ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहभट्टा में सभा को भारत माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय, रतनपुर वाली माता महामाया की जय, कर्मा माता की जय, बाबा गुरु घासीदास का जयकारा लगाकर संबोधित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कहा कि जन्मों संगी संगवारी साथी जहूंरिया महतारी दीदी बहनी सियान जवान मन ल जय जोहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभनपुर रायपुर रेल सेक्शन पर मेमो ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है। पीएम मोदी अभनपुर रेलवे स्टेशन से वीडियो लिंक के माध्यम से जुड़े हुए हैं। इस दौरान पीएम ने रायपुर रेल सेक्शन पर मेमू ट्रेन को हरी ठंडी दिखाकर रवाना किया है।