• Mon. Aug 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pm Modi Congratulate Vice President Candidate Cp Radhakrishnan Nda Leaders Give Greeting On Social Media Also – Amar Ujala Hindi News Live – Cp Radhakrishnan:pm मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन को दी बधाई, कहा

Byadmin

Aug 17, 2025


एनडीए ने शनिवार को सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके लंबे सार्वजनिक जीवन की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि राधाकृष्णन ने अपनी विनम्रता, समर्पण और बुद्धिमत्ता से राजनीति और समाज में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि राधाकृष्णन ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा समाज की जमीनी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया। उन्होंने खासकर तमिलनाडु में बड़े स्तर पर काम किया है। एनडीए परिवार ने जब उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया तो यह स्वाभाविक माना गया क्योंकि उन्होंने विभिन्न जिम्मेदारियों में हमेशा खुद को सिद्ध किया। मोदी ने विश्वास जताया कि वे उपराष्ट्रपति के रूप में प्रेरणादायी भूमिका निभाएंगे।

 

 

सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी का जताया आभार


महाराष्ट्र के राज्यपाल और एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने एक्स पर पीएम मोदी की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि वो प्रधानमंत्री मोदी के बेहद आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर राष्ट्र सेवा का अवसर दिया। राधाकृष्णन ने पीएम मोदी को जनता के प्रिय नेता और सबसे सम्मानित प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है।



ये भी पढ़ें- पहले सांसद, फिर राज्यपाल और अब उपराष्ट्रपति की रेस में… ऐसा है सीपी राधाकृष्णन का सफरनामा

संजय राउत ने भी दी शुभकामनाएं

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन एक बेहद अच्छे और गैर-विवादास्पद व्यक्ति हैं। उनके पास राजनीति और सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव है, जो उन्हें इस पद के लिए योग्य बनाता है। राउत ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

 

अमित शाह ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी। शाह ने कहा कि सांसद और राज्यपाल के रूप में राधाकृष्णन जी ने अपने कार्यकाल में संवैधानिक दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनका अनुभव और ज्ञान राज्यसभा की गरिमा को और ऊंचा करेगा तथा नए मापदंड स्थापित करेगा। शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा संसदीय बोर्ड का इस निर्णय के लिए आभार भी व्यक्त किया।

चिराग पासवान और जीतन राम माझी ने भी दी बधाई

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने हमेशा सामाजिक न्याय, समावेशन और सबके विकास की नीति को प्राथमिकता दी है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी एक्स पर समर्थन जताते हुए लिखा कि हम एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का पूर्ण समर्थन करते हैं। सड़क से लेकर संसद तक, हम मजबूती से एनडीए के साथ खड़े हैं।



By admin