• Wed. Dec 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pm Modi Ethiopia Visit:पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात – Pm Narendra Modi Ethiopia Visit Meeting With Abiy Ahmed Ali Praise India Ethiopia Relations Key Updates

Byadmin

Dec 16, 2025


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जॉर्डन का दौरा खत्म कर इथियोपिया पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ बैठक की। पीएम मोदी ने इथियोपियाई पीएम अहमद अली को अपना भाई और दोस्त बताया। इथियोपिया ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च पुरस्कार- द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया सम्मान दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी यह पुरस्कार पाने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष हैं। इथियोपिया दुनिया का 25वां देश है, जिसने मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। 

पीएम ने इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने पर कहा, ‘आप सभी के बीच इथियोपिया की इस महान भूमि पर होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आज दोपहर मैं इथियोपिया पहुंचा। यहां पहुंचते ही यहां के लोगों ने मुझे अद्भुत आत्मीयता और अपनेपन का अनुभव कराया। प्रधानमंत्री अली मुझे हवाई अड्डे पर लेने आए थे। वे मुझे फ्रेंडशिप पार्क और विज्ञान संग्रहालय लेकर गए। यहां नेतृत्व से मेरी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।’ 

इससे पहले इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘इथियोपिया की यात्रा से मुझे बहुत खुशी हुई है। यह मेरी इथियोपिया की पहली यात्रा है। लेकिन यहां कदम रखते ही मुझे एक गहरा अपनापन और आत्मीयता का अहसास हुआ।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले पर आपकी सहानुभूति और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में आपके समर्थन के लिए हम आपके आभारी हैं। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में मित्र देशों का समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘भविष्य की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जाएगा। आज हमें अर्थव्यवस्था, नवाचार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण और बहुपक्षीय सहयोग जैसे हमारे सहयोग के मुख्य पहलुओं पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिला। मुझे खुशी है कि आज हमने भारत में इथियोपिया के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति को दोगुना करने का निर्णय लिया है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत और इथियोपिया के बीच हजारों वर्षों से संपर्क और संचार का आदान-प्रदान रहा है। दोनों देश जो भाषाओं और परंपराओं में समृद्ध हैं, एकता के प्रतीक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज हम भारत और इथियोपिया के संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जा रहे हैं। यह कदम हमारे संबंधों को नई ऊर्जा, नई गति और नई गहराई प्रदान करेगा।’

वहीं, इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है। पिछले साल हमारी विकास दर 9.2 फीसदी थी और इस साल हम 10.3 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। जीडीपी वृद्धि के साथ-साथ, हमारे देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) भी तेजी से बढ़ रहा है।’

अली ने कहा, ‘भारत एफडीआई का प्रमुख स्रोत है। 615 से अधिक भारतीय कंपनियां इथियोपिया में निवेश कर रही हैं। इससे हमारे सहयोग को भरोसे की मजबूत नींव मिलती है। मुझे लगता है कि आज हमने अपने ऐतिहासिक संबंधों को रणनीतिक संबंधों में बदलने का जो फैसला लिया है, वह बिल्कुल सही है।’

By admin