• Sat. Jan 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pm Modi First Podcast,प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन के राष्ट्रपति से पहली बार फोन पर क्या हुई थी बात? पीएम मोदी ने खोले राज – hiuen tsang link to china president xi jinping gujarat visit pm modi reveals first podcast

Byadmin

Jan 10, 2025


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा फाउंडर निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की गुजरात यात्रा का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने 2014 में हुई जिनपिंग की इस यात्रा के पीछे एक दिलचस्प ऐतिहासिक कारण का भी खुलासा किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि यह केवल राजनयिक यात्रा नहीं थी, बल्कि 1400 साल पुराने एक ऐतिहासिक संबंध पर आधारित थी। यह संबंध प्रसिद्ध चीनी दार्शनिक ह्वेन त्सांग से जुड़ा है।

जब चीनी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा- आपका मेरा खास नाता

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में बताया कि 2014 में जब मैंने प्रधानमंत्री का पद संभाला तो स्वाभाविक है कि दुनिया के नेता एक शिष्टाचार फोन कॉल करते हैं। उस समय चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी शिष्टाचार कॉल आया। इस दौरान उन्होंने शुभकामनाएं दीं, फिर उन्होंने खुद कहा कि मैं भारत आना चाहता हूं। मैंने उन्हें कहा कि बिल्कुल आना चाहिए, आप जरूर आइए।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी पर मीम्स, पीएम मोदी ने क्या कहा

जिनपिंग ने जताई थी वडनगर जाने की इच्छा

पीएम मोदी ने बताया कि शी जिनपिंग आगे कहा कि मैं गुजरात जाना चाहता हूं तो मैंने कहा कि ये तो और अच्छी बात है। फिर उन्होंने कहा कि वो मेरे गांव, वडनगर जाना चाहते हैं। शी जिनपिंग ने जब वडनगर जाने की इच्छा जताई तो पीएम मोदी ने कहा कि वाह क्या बात है, आपने यहां तक का कार्यक्रम बना दिया है। चीन के राष्ट्रपति ने वडनगर जाने का जो कारण बताया वो सुनकर खुद पीएम मोदी भी हैरान रह गए।
पूर्वांचलियों पर बुरी तरह घिरे केजरीवाल, दिल्ली चुनाव में किसकी शह और किसकी मात

चीनी राष्ट्रपति ने किस कनेक्शन का किया जिक्र, पीएम मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया चीन के राष्ट्रपति ने उस समय कहा कि आपका और मेरा एक खास नाता है। पीएम मोदी ने जब उनसे पूछा कि ऐसा क्या है तो जिनपिंग ने बताया कि व्हेन त्सांग जो चाइनीज फिलोसोफर था, वो सबसे ज्यादा समय तक आपके गांव में रहे थे और जब वापस आए चीन तो मेरे गांव में रहे थे। जिनपिंग ने कहा कि हम दोनों का ये कनेक्ट है। इसी कारण मैं आपके गांव वडनगर जाना चाहता हूं।

By admin