मोकामा विधानसभा में जनता दल यूनाईटेड के लिए चुनाव प्रचार के दौरान एक बयान को लेकर विवादों में घिरे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर स्पष्ट कहा कि अगर पूरा वीडियो सुन लेते तो पूरी बात समझ में आ जाती। जिस वायरल वीडियो के कारण ललन सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई, उसके बारे में सवाल पूछने पर ललन सिंह ने कहा कि वह वीडियो का सिर्फ एक हिस्सा है, पूरा वीडियो नहीं है। लोगों को पूरा वीडियो देखना चाहिए। अगर एफआईआर दर्ज हुई है, तो पूरे वीडियो की जांच होगी। मुझसे सवाल पूछे जाएंगे और मैं जवाब दूंगा। पूरी घटना रिकॉर्डेड है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग आदतन वीडियो का एक टुकड़ा निकालकर वायरल करते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं।
‘कोई भी गरीबों को डराकर उनका वोट नहीं छीन सकता’
ललन सिंह ने आगे कहा कि अगर कोई पूरा वीडियो देखेगा तो उसे समझ आएगा कि राष्ट्रीय जनता दल का यह पोस्ट भ्रामक है। जिस गांव का यह वीडियो सामने आया है, वहां एक राजद नेता रहता है। वह लोगों को डराता-धमकाता है ताकि लोग वोट देने न जाएं। मैंने कहा था कि अगर कोई नेता गरीबों को डराता है, तो गांव के लोग ऐसे नेताओं को घेरकर बंद कर दें। अगर वे वोट देने जाना चाहते हैं, तो उन्हें बूथ तक ले जाएं और मतदान के बाद उनके घरों में ही रहने को कहें। कोई भी गरीबों को डराकर उनका वोट नहीं छीन सकता। यही मेरा पूरा बयान था जो शिवनार की रैली में दिया गया था।
Bihar Election: अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो कर फंसे ललन सिंह और सम्राट चौधरी; किस गुनाह पर FIR दर्ज?
’15 से 27 में लोग गरीबों को वोट के लिए धमका रहे हैं’
उन्होंने आगे कि उसी दिन मोकामा के चुनाव कार्यालय में मैंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि मोकामा नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 से 27 में लोग गरीबों को वोट के लिए धमका रहे हैं। गरीब हमारे वोटर हैं, नीतीश कुमार के वोटर हैं। क्या हम अपने वोटरों की रक्षा और हौसला नहीं बढ़ाएंगे? नीतीश कुमार के शासन में कानून का राज है। हम सभी कानून का सम्मान करते हैं। इसलिए अगर चुनाव आयोग के निर्देश पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, तो मैं उसका सम्मान करता हूं।
मोकामा ग्राउंड रिपोर्ट: बिहार की सियासत में खूनी धूल की परत…अब बाहुबल से मुक्ति चाहता है युवा वर्ग
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है
बता दें कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के जेल जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। वह सोमवार शाम खुली जीप में सवार होकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले। यह रोड शो बहरपुर, मोर, शिवनार से थाना चौक होते हुए तिराहा चौक तक पहुंचा। दोनों नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को जिताने की अपील की। वहीं ललल सिंह ने कहा कि आप लोगों अनंत सिंह के लिए खुद से कमान संभाल लें। उनके लिए आप ही चुनाव प्रचार करें। हालांकि, इस रोड शो के बाद भी ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद मंगलवार को ललन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह कह रहे हैं कि वोटिंग के दिन एक नेता को घर में पैक कर दिया जाएगा। इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पटना जिला प्रशासन ने वीडियो निगरानी टीम की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी।