12:06 PM, 20-Sep-2025
भावनगर में पीएम मोदी ने 34,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की
गुजरात के भावनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत ₹34,200 करोड़ से ज्यादा है। इनमें ‘समुद्र से समृद्धि’ नामक एक प्रमुख परियोजना भी शामिल है, जिसका उद्देश्य समुद्री क्षेत्र के जरिए व्यापार, रोजगार और विकास को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी ने इन योजनाओं को गुजरात और देश के उज्ज्वल भविष्य से जोड़ा और कहा कि इससे आर्थिक तरक्की को नई रफ्तार मिलेगी।
11:03 AM, 20-Sep-2025
प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर में किया रोडशो, लोगों ने जोरदार स्वागत किया
गुजरात के भावनगर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोडशो में भाग लिया। यह रोडशो हवाई अड्डे से शुरू होकर लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गांधी मैदान पर खत्म हुआ, जहां उनका सार्वजनिक कार्यक्रम था। रास्ते में बड़ी संख्या में लोग दोनों तरफ खड़े होकर मोदी को फूल भेंट कर और हाथ हिलाकर स्वागत कर रहे थे। रास्ते में मंच बनाए गए थे जहां नृत्य कलाकारों ने प्रदर्शन किया। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर की जीत के बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए धन्यवाद के पोस्टर भी लगाए गए थे।
09:43 AM, 20-Sep-2025
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर लिखा, पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर मैं आप सभी के साथ यह गीत साझा कर रहा हूं, जो उनके प्रति देश के आम लोगों की भावनाओं को व्यक्त करता है। उन्होंने हर आम नागरिक की चिंताओं की परवाह करके उनके दिल में जगह बनाई है। राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए उन्होंने दुनिया में भारत का झंडा ऊंचा किया है। यह गीत उन्हीं भावनाओं की प्रतिध्वनि है, उसी गौरव का प्रतिबिंब है।
#WATCH | Gujarat CM Bhupendra Patel tweets, "...PM Modi is arriving on a visit to Gujarat today. On this occasion, I am sharing this song with all of you, which expresses the sentiments of the common people of the country towards him. He has earned a place in the hearts of every… pic.twitter.com/DKVTqcbxQc
— ANI (@ANI) September 20, 2025
09:38 AM, 20-Sep-2025
PM Modi Gujarat Visit Live: गुजरात में पीएम मोदी ने 34,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे। उनके गुजरात दौरे की शुरुआत भावनगर से होगी। यहां वे ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल होकर 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वे धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान लोथल में बन रहे नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (एनएमएचसी) का भी जायजा लेंगे।