10:03 AM, 11-Jan-2026
पीएम मोदी भव्य ड्रोन शो के भी साक्षी बने
इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन-पूजन भी किया। इसके बाद पीएम मोदी ने 72 घंटे तक चलने वाले मंत्र जाप में भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मंदिर न्यास की तरफ से विशेष ड्रोन और ऑडियो-विजुअल शो का आयोजन भी दिखाया गया। रोशनी और अत्याधुनिक तकनीक की मदद से दिखाए गए इतिहास में अध्यात्म जगत के खास बिंदुओं का चित्रण किया गया। ड्रोन के बेमिसाल समन्वय से आसमान में अखंड सोमनाथ अखंड भारत भी लिखा गया।
09:58 AM, 11-Jan-2026
साधु-संत भी पहुंचे सोमनाथ मंदिर
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत आयोजित शौर्य यात्रा आयोजित की जा रही है, जिसमें साधु-संत और मुनि सोमनाथ मंदिर में पहुंचने लगे हैं।
#WATCH | Gujarat | Saints and seers start arriving at Somnath Temple ahead of Prime Minister Narendra Modi’s ‘Shaurya Yatra’, a symbolic procession organised as part of the Somnath Swabhiman Parv.
The Shaurya Yatra represents courage, sacrifice and the indomitable spirit… pic.twitter.com/TWX5KNXJ6G
— ANI (@ANI) January 11, 2026
09:54 AM, 11-Jan-2026
शौर्य यात्रा में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत आयोजित शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे। शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और अडिग आत्मा का प्रतीक है, जिसने सदियों की कठिनाइयों के बावजूद सोमनाथ मंदिर को संरक्षित रखा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds ‘Shaurya Yatra’, a symbolic procession organised as part of the Somnath Swabhiman Parv. CM Bhupendra Patel and Dy CM Harsh Sanghavi are also present.
The Shaurya Yatra represents courage, sacrifice and the indomitable spirit that… pic.twitter.com/C9onIpoWGP
— ANI (@ANI) January 11, 2026
09:32 AM, 11-Jan-2026
अहमदाबाद में भी पीएम के कार्यक्रम
राजकोट से प्रधानमंत्री अहमदाबाद जाएंगे, जहां वे अहमदाबाद मेट्रो के चरण 2 के बचे हुए सेक्शन (सेक्टर 10A से महात्मा मंदिर तक) का उद्घाटन करेंगे।
09:31 AM, 11-Jan-2026
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
सोमनाथ के बाद दोपहर में प्रधानमंत्री राजकोट के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में आयोजित व्यापार शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन भी वे करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट में क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
09:21 AM, 11-Jan-2026
PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी सोमनाथ शौर्य यात्रा में शामिल; थोड़ी देर में करेंगे मंदिर में पूजा; पढ़ें अपडेट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित शौर्य यात्रा में हिस्सा लेंगे। यात्रा सुबह 9:45 बजे शुरू होगी। इस शौर्य यात्रा का आयोजन उन असंख्य वीरों को सम्मान देने के लिए किया गया है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। इस यात्रा में 108 घोड़ों की प्रतीकात्मक सवारी शामिल है, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक मानी जाती है।
यात्रा के बाद प्रधानमंत्री लगभग 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वे लगभग 11 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।
यात्रा की तैयारी के लिए कलाकार और प्रदर्शनकारी पहले ही अभ्यास कर रहे हैं। ब्रहमर्षि संस्कृत महाविद्यालय, खेड़ा के संजय ब्रह्मभट्ट ने बताया कि उनके संस्थान के लगभग 350 छात्र शंख और डमरु बजाकर इस यात्रा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा हम खेड़ा जिले के नाडियाद से आए हैं। ब्रहमर्षि संस्कृत महाविद्यालय के सभी छात्र डमरु और शंख बजाएंगे और घोड़ों के आगे यात्रा का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बताया कि पाठशाला के सभी सदस्य मंत्रोच्चारण के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
गौरतलब है कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 8 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया है और यह 1026 में महमूद गजनवी के पहले हमले की 1000वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जा रहा है।