• Sat. Jan 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pm Modi Kashmir Visit,प्रधानमंत्री मोदी 13 जनवरी को जाएंगे कश्मीर, सोनमर्ग सुरंग का करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या होगा फायदा – pm modi will visit jammu kashmir on january 13 will inaugurate sonamarg tunnel

Byadmin

Jan 11, 2025


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, 12 किलोमीटर लंबी इस सुरंग सहित पूरे प्रोजेक्ट पर 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक एग्जिट सुरंग और लिंक रोड शामिल हैं। समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग लेह जाने के लिए श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में यातायात को सुगम बनाएगा।

सोनमर्ग टनल को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में अपने कश्मीर दौरे की जानकारी दी है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के एक कमेंट पर रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया। इससे पहले, उमर अब्दुल्ला ने उनकी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वहां का दौरा किया और कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए।

उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर पीएम मोदी ने किया रिएक्ट

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। स्थानीय लोगों को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।

पीएम मोदी बोले- बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं

पीएम मोदी ने अब्दुल्ला के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आपने पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए इसके लाभों की सही बात कही है। साथ ही, हवाई तस्वीरें और वीडियो भी बहुत पसंद आए।’

अगले हफ्ते रणनीतिक तौर पर अहम जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानिए इसकी अहमियत

सोनमर्ग प्रोजेक्ट से बढ़ेगा टूरिज्म

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह परियोजना सोनमर्ग को पूरे साल के डेस्टिनेशन में बदलकर पर्यटन को बढ़ावा देगी, जिससे शीतकालीन टूरिज्म, साहसिक खेल और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। साल 2028 तक पूरा होने के लिए निर्धारित जोजिला सुरंग के साथ, यह मार्ग की लंबाई को 49 किमी से घटाकर 43 किमी कर देगा। गाड़ियों की स्पीड भी बढ़कर 30 किमी/घंटा से 70 किमी/घंटा हो जाएगी। इससे श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच तेजी से एनएच-1 कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

कनेक्टिविटी से रक्षा आपूर्ति को मिलेगा बढ़ावा

बयान में कहा गया है कि इस बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से रक्षा आपूर्ति को बढ़ावा मिलेगा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आर्थिक विकास और सामाजिक-सांस्कृतिक एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री इस प्रोजेक्ट के निर्माण में जुटे मजदूरों से भी मिलेंगे जिन्होंने इस इंजीनियरिंग उपलब्धि में उनके योगदान को स्वीकार करते हुए कठोर परिस्थितियों के बीच सावधानीपूर्वक काम किया है।

By admin