• Thu. Feb 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

PM Modi Live: ‘कांग्रेस में फैमिली फर्स्ट, हमारे लिए नेशन’ राज्यसभा में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार

Byadmin

Feb 6, 2025


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा यहां पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों तरफ से चर्चा हुई। इसके बाद उन्होंने कहा यहां पर सबका विकास सबका साथ इसपर बहुत कुछ कहा गया ये तो हम सबका दायित्व है इसलिए तो देश ने हमें यहां बैठना का अवसर दिया है हमारा मॉडल है नेशन फ़र्स्ट है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा, यहां पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों तरफ से चर्चा हुई। इसके बाद उन्होंने कहा,

यहां पर सबका विकास, सबका साथ इसपर बहुत कुछ कहा गया, ये तो हम सबका दायित्व है, इसलिए तो देश ने हमें यहां बैठना का अवसर दिया हैजहां तक कांग्रेस का सवाल है, जहां एक दल एक परिवार को समर्पित हो गया है, उसके लिए सबका विकास, सबका साथ संभव ही नहीं है

उन्‍होंने कहा, ‘जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा और समझा। जनता ने हमारे विकास के मॉडल को समर्थन दिया। हमारा मॉडल है नेशन फ़र्स्ट है। कांग्रेस में झूठ, फ़रेब, तुष्टीकरण का घालमेल। साल 2014 में देश को नए मॉडल का विकल्प मिला। कांग्रेस के काल तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर थी।’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की हर खबर, लाइव अपडेट, ब्रेकिंग, एक्जिट पोल और चुनाव परिणाम के लिए- यहां क्लिक करें

By admin