पहली उपलब्धि मलेरिया से लड़ाई से संबंधित है, जो आजादी के समय से ही हमारे लिए सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौती रही है जिसके रोकथाम और मौत के मामलों में अब काफी कमी आई है।
दूसरी उपलब्धि कैंसर के खिलाफ जंग को लेकर है। पहले की तुलना में अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है। समय पर इलाज का मतलब है कैंसर के मरीज का इलाज 30 दिनों के भीतर शुरू हो जाना, जिससे न सिर्फ इस बीमारी को फैलने से रोकने में मदद मिलती है साथ ही रोगी की जान बचने की संभावना भी बढ़ जाती है।
भारत ने अथक प्रयासों की मदद से मलेरिया और कैंसर को लेकर जो सफलताएं पाई हैं वह निश्चित ही सराहनीय हैं, आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।