प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्फरपुर में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत अमर शहीद खुदीराम बोस को नमन कर किया। उन्होंने कहा कि यहां की लीची की तरह ही आपलोगों की भी मिठास है। आपकी इतनी भीड़ बता रही है कि इस बार फिर से एनडीए सरकार आने वाली है। बिहार में फिर से सुशासन सरकार आएगी। छठ महापर्व के बाद यह मेरी पहली जनसभा है। छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है। देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है। हमलोग छठ की गीत सुनकर भावविभोर हो जाते हैं। छठी मैय्या में मां की भक्ति, समता, ममता और सामाजिक समरसता है। छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में मनाते हैं। हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में छठ महापर्व शामिल हो। यह सूची बड़ी जांच पड़ताल और लंबी प्रकिया के बाद यह सूची बनती है। हमारी सरकार कोशिश कर रही है यूनेस्को की इस सूची में छठ महापर्व का नाम शामिल हो। अगर ऐसा होता तो हर बिहारियों को गर्व होगा।
मुजफ्फरपुर के बाद वह छपरा जाएंगे। वहां भी उनकी चुनावी सभा है। बिहार आने से पहले बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में हैं। उत्साह के इस माहौल में आज मुजफ्फरपुर और छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे।
58 विधानसभा क्षेत्रों को साधने आ रहे पीएम मोदी
पीएम मोदी मुजफ्फरपुर में अपनी चुनावी सभा के जरिए तिरहुत प्रमंडल के 36 विधानसभा क्षेत्र के वोटरों को साधेंगे। इनमें मुजफ्फरपुर के 10 विधानसभा, पूर्वी चंपारण के आठ विधानसभा, पश्चिमी चंपारण के आठ विधानसभा, सीतामढ़ी के सात विधानसभा, शिवहर के एक विधानसभा और वैशाली के दो विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। वहीं सारण प्रमंडल में अपनी चुनावी सभा के जरिए सीवान व गोपालगंज के छह-छह विधानसभा और सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधेंगे। पीएम इन सभी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा की ओर से सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है।
Bihar Election: पीएम मोदी बोले- राजद-कांग्रेस ने बिहार के भविष्य को अधर में लटकाया, इनसे सावधान रहें
पीएम के अलावा इन जगहों पर शाह और नड्डा की भी सभा
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एनडीए प्रत्याशियों के वोट मांगेंगे। गृह मंत्री आज लखीसराय, तारापुर, हिलसा, पालीगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं जेपी नड्डा बेगूसारय और नालंदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।