• Thu. Feb 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pm Modi Us Visit,सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत… फ्रांस के बाद अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, तुलसी गबार्ड से मिले, ट्रंप संग बैठक की तैयारी – pm narendra modi arrives in america met tulsi gabbard set to bilateral meet with donald trump

Byadmin

Feb 13, 2025


वॉशिंगटन: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस का अपना दौरा पूरा करने के बाद पेरिस से दो दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने खुद गुरुवार सुबह (भारतीय समयानासुर) एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए खुद के वॉशिंगटन डीसी पहुंचने की जानकारी दी है। नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे। गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद व्हाइट हाउस में मेहमान बनने वाले नरेंद्र मोदी तीसरे विदेशी नेता हैं। नरेंद्र मोदी का यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों के लिए खास अहमियत रखता है।पीएम मोदी ने अमेरिका पहुंचने के बाद अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ मुलाकात की है। पीएम मोदी ने कहा कि वॉशिंगटन डीसी में तुलसी गबार्ड से मुलाकात में उनको बधाई दी और उनसे भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। वह हमेशा से दोनों देशों में बेहतर रिश्ते की की समर्थक रही हैं।

स्वागत के लिए धन्यवाद: पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी का अमेरिका पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भी जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं प्रेसीडेंट ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हम लोगों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।’

भारतीय विदेश मंत्रालय ने नरेंद्र मोदी के दिन के अमेरिकी दौरे पर कहा है कि ये दोनों देशों की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय है। मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

फ्रांस के बाद पहुंचे हैं अमेरिका

पीएम मोदी फ्रांस के दौरे के बाद अमेरिका गए गए हैं। उनका फ्रांस दौरा काफी कामयाब माना जा रहा है। वहां उन्होंने पेरिस AI एक्शन समिट में हिस्सा लिया। इस समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा हुई। समिट की अध्यक्षता उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ मिलकर की। यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। फ्रांस के प्रेसीडेंट से भी उनकी कई मुद्दों पर बातचीत हुई।

By admin