11:57 PM, 13-Feb-2025
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
एलन मस्क से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जैसे कि अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार। मैंने सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की। उन्होंने यह भी लिखा कि एलन मस्क के परिवार से मिलना और विभिन्न विषयों पर बातचीत करना बहुत आनंददायक था।
11:56 PM, 13-Feb-2025
राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं: मोदी
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर तस्वीरों के साथ पोस्ट किया, राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। पीएम मोदी ने कहा, दोनों देश अपने लोगों के लाभ और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
11:56 PM, 13-Feb-2025
वाल्ट्ज से हुई रणनीतिक संबंधों और वैश्विक सुरक्षा पर बातचीत
अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात के बाद पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज से बेहद लाभप्रद मुलाकात हुई। वाल्ट्ज हमेशा से भारत के घनिष्ठ मित्र रहे हैं। रक्षा, तकनीक और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण आयाम हैं और इन मुद्दों पर वाल्ट्ज से अच्छी बातचीत हुई। दोनों देशों में एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष व अन्य क्षेत्रों में सहयोग की बहुत अधिक क्षमता है। वहीं, वाल्ट्ज से मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, पीएम मोदी और एनएसए वाल्ट्ज के बीच हुई भेंट में दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों के बारे में अर्थपूर्ण चर्चा हुई।
11:55 PM, 13-Feb-2025
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक समाप्त होने के बाद वाशिंगटन डीसी स्थित ब्लेयर हाउस से रवाना हुए।
10:51 PM, 13-Feb-2025
वाल्ट्ज भारत के बहुत अच्छे मित्र: मोदी
पीएम मोदी ने अमेरिकी एनएसए माइक वाल्ट्ज से मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा कि एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ बैठक सफल रही। वह हमेशा से भारत के बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू पर हमारी बहुत अच्छी चर्चा हुई। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है।
Had a fruitful meeting with NSA @michaelgwaltz. He has always been a great friend of India. Defence, technology and security are important aspects of India-USA ties and we had a wonderful discussion around these issues. There is strong potential for cooperation in sectors like… pic.twitter.com/5w3Gv2lMJ6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
10:39 PM, 13-Feb-2025
पीएम मोदी से एलन मस्क ने की मुलाकात
टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की।
#WATCH | The bilateral meeting between PM Narendra Modi and Tesla CEO Elon Musk is underway at Blair House in Washington, DC.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/74pq4q1FRd
— ANI (@ANI) February 13, 2025
10:34 PM, 13-Feb-2025
ब्लेयर हाउस के बाहर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन
अवामी लीग और उसके सहयोगी संगठनों के बैनर तले लोग वाशिंगटन डीसी में ब्लेयर हाउस के बाहर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। पीएम मोदी ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं। उन्होंने मोहम्मद युनूस को हटाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डॉ. यूनुस आतंकियों की मदद से सत्ता पर कब्जा करने वाले एक अवैध व्यक्ति हैं। हमारे संविधान के अनुसार शेख हसीना अभी भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं। हम चुनाव चाहते हैं। लोग शेख हसीना को फिर से चुनेंगे। हम बांग्लादेश का समर्थन करने आए हैं। हम न्याय चाहते हैं। बांग्लादेश में क्या हो रहा है। लोग मारे जा रहे हैं और वहां कोई सुरक्षा नहीं है। बांग्लादेश में अभी हालात बहुत खराब हैं।
#WATCH | People, under the aegis of ‘Awami League and its sister organizations’ raise slogans against Bangladesh Chief Adviser Muhammad Yunus outside Blair House in Washington, DC (US). PM Modi is staying at the Blair House.
Slogans of “Step down, step down! Killer Yunus,… pic.twitter.com/NLuFSXF9Ov
— ANI (@ANI) February 13, 2025
10:16 PM, 13-Feb-2025
पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच बैठक जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है।
#UPDATE | The bilateral meeting between PM Narendra Modi and Tesla CEO Elon Musk begins at Blair House in Washington, DC. https://t.co/pGYSFcoWbC
— ANI (@ANI) February 13, 2025
10:03 PM, 13-Feb-2025
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे मस्क
टेस्ला सीईओ एलन मस्क अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने ब्लेयर हाउस पहुंच गए हैं।
#WATCH | Tesla CEO Elon Musk arrives at Blair House in Washington, DC, for a bilateral meeting with PM Narendra Modi. pic.twitter.com/gcVGjHU7b6
— ANI (@ANI) February 13, 2025
09:59 PM, 13-Feb-2025
ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए माइक वाॅल्ट्ज के बीच चल रही द्विपक्षीय बैठक खत्म हो गई है। इसके बाद पीएम मोदी टेस्ला सीईओ एलन मस्क के साथ बैठक करेंगे।