• Wed. Feb 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

PM, Muslim महिलाओं पर क्या बोले? संविधान का ज़िक्र करके Rahul Gandhi पर साधा निशाना

Byadmin

Feb 4, 2025


नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए विपक्षी दलों, ख़ासकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा.

उन्होंने एनडीए शासन काल में लाए गए तीन तलाक़ क़ानून का ज़िक्र करते हुए कहा, “हमारा संविधान हमें भेदभाव करने की इजाज़त नहीं देता है. जो लोग संविधान को जेब में लेकर जीते हैं उन्हें पता नहीं है कि आपने मुस्लिम महिलाओं को कैसी मुसीबत में जीने को मजबूर कर दिया. हमने ट्रिपल तलाक़ का ख़ात्मा करके संविधान की भावनाओं के अनुरूप मुस्लिम बेटियों को हक़ देने का काम किया है.”

उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान लाई गई कई योजनाओं का भी ज़िक्र करते हुए दावा किया कि इस दौरान वंचित वर्ग और समाज के आख़िरी पायदान में बैठी महिलाओं को उनका हक़ मिला.

लाल लाइन

By admin