• Thu. Nov 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Pm Narendra Modi Meets Top Caribbean Leaders Discuss Bilateral Cooperation – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 21, 2024


pm narendra modi meets top Caribbean leaders discuss bilateral cooperation

पीएम मोदी
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


भारत कैरिकॉम शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैरेबियाई देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान भारत और कैरेबियाई देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। पीएम मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे थे और यह बीते 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा है। गुयाना में प्रधानमंत्री ने दूसरे भारत-कैरेबियाई सम्मेलन में शिरकत की। 

पीएम मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति के साथ बैठक को बताया शानदार

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली के साथ शानदार बैठक हुई। राष्ट्रपति का खुद भारत के साथ मजबूत रिश्ता है। भारत हमेशा बुनियादी ढांचे, शिपिंग, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में गुयाना के लिए एक विश्वसनीय भागीदार रहेगा’। दोनों नेताओं के बीच कौशल विकास, क्षमता निर्माण, कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, शिक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने गुयाना के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन जैसी पहल को उल्लेखनीय बताया। 

बारबाडोस ने पीएम मोदी को सम्मानित करने का किया एलान

पीएम मोदी ने जॉर्जटाउन में बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर साझा एक पोस्ट में बताया, ‘बैठक के दौरान, बारबाडोस की प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बारबाडोस के शीर्ष सम्मान से सम्मानित करने के अपने सरकार के फैसले की घोषणा की। यह सम्मान कोविड-19 महामारी के दौरान सहायता करने और भारत-बारबाडोस संबंधों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है।’ यह पुरस्कार 30 नवंबर को बारबाडोस में प्रदान किया जाएगा।

 

By admin