• Thu. Sep 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pm Narendra Modi Picks Up A Child At The Exhibition, Showers Him With A Toy And Pampers Him. – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 17, 2025


धार जिले में 75वां जन्मदिन मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन किया और स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। इसी दौरान प्रदर्शनी स्टॉल पर उन्होंने एक महिला के बच्चे को गोद में उठाकर दुलार किया और खिलौनों से खेलाया। उनकी यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी।


PM Narendra Modi picks up a child at the exhibition, showers him with a toy and pampers him.

प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चे को गोद में उठाकर दुलार किया।
– फोटो : MPInfo



विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मध्य प्रदेश के धार जिले के एक छोटे से गांव में मनाया। अनेक सौगातें दीं। लोगों से मन की बात की, पर इन सबके के बीच उनकी एक तस्वीर चर्चा में आ गई। 

loader

Trending Videos

बता दें कि पीएम मोदी ने धार में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। 17 सितंबर को उनका जन्मदिन भी है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मौके पर प्रदर्शित धार के पीएम मित्र पार्क का मॉडल देखा और उसकी खूबियों को जाना। साथ ही स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री ने शिविर में मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा कर उपचार संबंधी जानकारी भी ली। 

ये भी पढ़ें- धार की धरती से पीएम मोदी का देश को संदेश- गर्व से कहो स्वदेशी हैं, दुकानों पर लगाएं इसका बोर्ड

 

By admin