• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Politics: ‘ईडी या पीएम मोदी से द्रमुक नहीं डरती है’, उदयनिधि स्टालिन बोले- कानूनी तौर पर मामलों का सामना करेंगे

Byadmin

May 25, 2025


नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के भाग लेने का बचाव करते हुए उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि द्रमुक ईडी की छापेमारी या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नहीं डरता है। पार्टी कानूनी तौर पर मामलों का सामना करेगी। द्रमुक सरकार राज्य के अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठाती रहेगी और किसी भी धमकी से नहीं डरेगी।

 पीटीआई, चेन्नई। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के भाग लेने का बचाव करते हुए उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि द्रमुक ईडी की छापेमारी या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नहीं डरता है। पार्टी कानूनी तौर पर मामलों का सामना करेगी। द्रमुक सरकार राज्य के अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठाती रहेगी और किसी भी धमकी से नहीं डरेगी।

हम ईडी या मोदी से नहीं डरते हैं

उदयनिधि ने पुदुकोट्टई में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हम ईडी या मोदी से नहीं डरते हैं। कलैगनार (पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि) द्वारा पोषित द्रमुक एक स्वाभिमानी पार्टी है, जो पेरियार के सिद्धांतों से दृढ़ता से जुड़ी हुई है।

विपक्षी अन्नाद्रमुक द्वारा मुख्यमंत्री स्टालिन पर लगाए आरोप

आगे कहा कि वह विपक्षी अन्नाद्रमुक द्वारा मुख्यमंत्री स्टालिन पर लगाए गए आरोप से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री सरकारी उपक्रम टीएएसएमएसी के कार्यालयों पर ईडी की छापेमारी के मद्देनजर नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गए हैं।

By admin