लखनऊ: मकर संक्रांति पर महाकुंभ में जाने के लिए सोमवार देर रात इतने श्रद्धालु उमड़े कि आलमबाग बस स्टेशन पर प्रयागराज रूट की बसें कम पड़ गईं। बसों में जगह न मिलने पर ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों ने हंगामा किया तो आनन-फानन में दूसरे डिपो से बसें मंगवाई गईं। रोडवेज ने प्रयागराज के लिए 50 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया था, लेकिन रात 11 से एक बजे तक 15 और बसें चलानी पड़ीं।महाकुंभ में मंगलवार को मकर संक्रांति तो सोमवार को पौष पूर्णिमा का स्नान था। इसके लिए रविवार से श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। यात्री सोमवार को भी दिनभर बसों से प्रयागराज जाते रहे। इसके लिए रोडवेज ने 50 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया था। यात्रियों की भीड़ और बसों के सही संचालन के लिए रोडवेज अफसर भी डटे रहे। लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी बस स्टेशनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
देर शाम भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त बसों में सीटें नहीं मिलीं तो बहुतेरे यात्री खड़े होकर गए, लेकिन रात में अतिरिक्त बसें भी कम पड़ गईं। ऑनलाइन टिकट लेने वाले कई यात्री आलमबाग में बस का इंतजार कर रहे थे। रात करीब 11:45 बजे बस आई तो पहले से खड़े यात्री चढ़ गए। इस पर ऑनलाइन टिकट वाले यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। ऐसे में करीब 45 मिनट बाद दूसरे डिपो की बसों से इन यात्रियों को प्रयागराज भेजा गया।
देर शाम भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त बसों में सीटें नहीं मिलीं तो बहुतेरे यात्री खड़े होकर गए, लेकिन रात में अतिरिक्त बसें भी कम पड़ गईं। ऑनलाइन टिकट लेने वाले कई यात्री आलमबाग में बस का इंतजार कर रहे थे। रात करीब 11:45 बजे बस आई तो पहले से खड़े यात्री चढ़ गए। इस पर ऑनलाइन टिकट वाले यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। ऐसे में करीब 45 मिनट बाद दूसरे डिपो की बसों से इन यात्रियों को प्रयागराज भेजा गया।
दूसरे डिपो में भी कम पड़ीं बसें
यात्रियों की भीड़ के कारण सोमवार रात दूसरे डिपो में बसें कम पड़ गईं। दरअसल, प्रयागराज से ज्यादातर बसें खाली लौट रही थीं। वहीं, प्रयागराज से मंगलवार को यात्रियों की वापसी के लिए बैकअप में बसें रोकी जा रही थीं। इस कारण भी बसों की कमी हुई।