08:55 AM, 11-Mar-2025
पोर्ट लुइस स्थित होटल के बाहर भारतीय प्रवासी समुदाय का जमावड़ा
मॉरीशस में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य पोर्ट लुइस स्थित होटल के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही पहुंचेंगे। भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य शरद बरनवाल ने कहा कि हम सभी बहुत उत्साहित हैं। हम सुबह से ही यहां एकत्र हुए हैं। भारत और मॉरीशस के बीच दोस्ती हमेशा से बहुत अच्छी रही है और पीएम मोदी की इस यात्रा के बाद यह रिश्ता और मजबूत होगा। नीतीश गुप्ता ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। यह एक शानदार जगह है। हम बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ा पल है। अगर हम उनसे हाथ भी मिला पाएं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी। पीएम मोदी से मिलना एक बहुत खास पल है और हम बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री यहां आए हैं।
08:54 AM, 11-Mar-2025
‘एक महीने से पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी कर रहे’
मॉरीशस में भारत के उच्चायुक्त के सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक डॉ. कादम्बिनी आचार्य ने कहा कि हम यहां मोदी का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए हैं। हम पिछले 1 महीने से पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। हमें उनसे मिलकर बहुत खुशी होगी। और उसका स्वागत करें।
08:47 AM, 11-Mar-2025
भारतीय प्रवासी समुदाय में गजब का उत्साह
भारतीय प्रवासी समुदाय की सांगवी ने कहा कि मैं वास्तव में पीएम मोदी से मिलना चाहती हूं। मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। भारतीय प्रवासी समुदाय की एक अन्य सदस्य आन्या ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। यह पहली बार है जब मैं पीएम मोदी से मिलने जा रही हूं। मुझे वास्तव में भारत का नागरिक होने पर गर्व है। अथर्व भट्ट ने कहा कि मैंने एक पोस्टर बनाया है। मैंने यह तब बनाया, जब मुझे पता चला कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं। यह मेरा पहला मौका है, जब मैं उन्हें वास्तविक जीवन में देखूंगा। अगर वह आकर मुझसे बात करेंगे तो यह मेरी खुशनसीबी होगी। सार्थक ने कहा कि मैं उनसे पहली बार मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
08:39 AM, 11-Mar-2025
मॉरीशस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
पोर्ट लुईस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी मौजूद रहे।
08:01 AM, 11-Mar-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के पोर्ट लुईस पहुंचे
दो दिवसीय मॉरीशस दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोर्ट लुईस पहुंचे। वे 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में हिस्सा लेगी।
07:21 AM, 11-Mar-2025
मॉरिशस के अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे के दौरान पीएम भारत द्वारा वित्तपोषित 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस में लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से नई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे। वे अपने मॉरिशस के समकक्ष नवीन रामगुलाम के साथ मिलकर सिविल सेवा कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे। इस भवन का निर्माण लगभग 4.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से पूरा हुआ है। इस परियोजना के लिए 2017 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।
साथ ही पीएम मोदी क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र और 20 सामुदायिक परियोजनाओं का भी ई-उद्घाटन करेंगे। इनका निर्माण लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इन सामुदायिक परियोजनाओं में खेल-संबंधी बुनियादी ढांचा भी शामिल है।
06:40 AM, 11-Mar-2025
चागोस पर जताएंगे समर्थन
मॉरिशस के पीएम रामगुलाम के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी चागोस द्वीप समूह के मुद्दे पर मॉरिशस की संप्रभुता का समर्थन करेंगे। ब्रिटेन के चागोस द्वीप समूह मॉरिशस को सौंपने के लिए तैयार होने के बाद हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी वहां अमेरिकी मौजूदगी का समर्थन जता चुके हैं। हिंद महासागर में चीन की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिहाज से भारत वहां अमेरिकी मौजूदगी का समर्थन करता है।
06:15 AM, 11-Mar-2025
06:12 AM, 11-Mar-2025
PM Modi Mauritius Visit Live: दो दिवसीय मॉरिशस यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी, पोर्ट लुईस में हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार से शुरू हो रही मॉरिशस यात्रा को रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मुलाकात में समुद्री सुरक्षा की मजबूती पर बातचीत होगी और समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। मॉरिशस के अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे के दौरान पीएम भारत द्वारा वित्तपोषित 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।