• Mon. Jan 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Principal Objectionable Comment On Lady Teacher,बहुत मोटी हो रही हो, पति कैसे पकड़ते हैं… लेडी टीचर से प्रिंसिपल ने की गंदी बात; अब बवाल – katni news school principal objectionable comment on lady teacher said you getting too fat how your husband hold you

Byadmin

Jan 13, 2025


कटनी: मध्य प्रदेश के एक पीएम श्री स्कूल में बच्चों की पिटाई के आरोपी प्रभारी प्राचार्य पर अब एक महिला शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिका का कहना है कि प्राचार्य उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं, उनके पति को गालियां देते हैं और उन्हें ‘बहन’ नहीं मानते। यह मामला तब सामने आया जब प्राचार्य पर पहले ही छात्रों को पीटने का आरोप लगा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कूल शिक्षा विभाग की क्या कार्रवाई होगी, यह देखना बाकी है।

महिला शिक्षक ने लगाए ये आरोप

कटनी के पीएम श्री गोपालपुर हाई स्कूल में एक महिला अतिथि शिक्षिका ने प्रभारी प्राचार्य यादव पर अशोभनीय व्यवहार का आरोप लगाया है। शिक्षिका के अनुसार, प्राचार्य ने उन्हें सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होने से रोका और उन पर बच्चों के विवाद में शामिल होने का आरोप लगाया। इससे पहले भी तीन छात्रों ने प्राचार्य पर मारपीट का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

शारीरिक बनावट पर करते टिप्पणी

महिला शिक्षिका ने बताया कि प्राचार्य उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। उनके शब्दों में, प्राचार्य कहते हैं कि बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे? शिक्षिका का कहना है कि प्राचार्य उन्हें गेट बंद करवाने के लिए भी कहते हैं और उनके पति को गालियां देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्राचार्य कहते हैं कि मैं तुम्हें बहन की तरह नहीं देखता हूं।

पुलिस में दी लिखित शिकायत

वहीं, महिला शिक्षक ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है। एएसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि सूर्य नमस्कार के दौरान प्रिंसिपल और मैडम के बीच विवाद हुआ था। उनका कहना था कि प्रिंसिपल हमें परेशान करते हैं। साथ ही हमारे बारे में इधर उधर बात करते हैं। महिला शिक्षिका ने थाने में आवेदन दिया है। उसकी हम जांच करवा रहे हैं। एएसपी ने कहा कि यह आपसी विवाद का मामला है। महिला ने यह भी कहा है कि प्रिंसिपल हमें मोटी बोलते हैं। अभी हम जांच कर रहे हैं।

By admin